Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन इन धातुओं से बने बर्तन या सामान खरीदना होता है अशुभ, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
धनतेरस 2 नवंबर को है. धनतेरस पर खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन खरीदारी के कुछ नियम भी हैं. इस दिन सोना, चांदी, पीतल जैसे धातुओं के बने बर्तन या सामान की खरीदारी करना बहुत शुभ माना गया है साथ ही कुछ ऐसे धातु भी हैं जिसकी खरीदारी करना संकट को न्योता देने जैसा है.
धनतेरस के दिन सोन-चांदी समेत अन्य विभिन्न प्रकार के धातु के बने सामान ख्ररीदने का रिवाज है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुद्ध धातु के बर्तन की खरीदारी करनी चाहिए और घर में लाते समय उसमें चावल, सिक्के या पानी भर लेना चाहिए. इससे घर में धन की कमी नहीं होती. धनतेरस के दिन घर में खाली बर्तन लाना अशुभ माना गया है. साथ ही कुछ ऐसे धातू और चीजें हैं जिसे भूल कर भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए वरना घर में अशांति, बीमारी, कलह और धनहानि की संभावना बढ़ जाती है. यहां पढ़ें धनतेरस के दिन कौन सी धातु की चीजें घर में लाना अशुभ होता है.
नुकीली चीजें: धनतेरस के दिन नुकीली या धारदार चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन सुई जैसी चीजें भी न खरीदें. इन चीजों की खरीदारी से घर में अशांति-कलह पैदा हो सकता है. ऐसे में गलती से भी ऐसी चीजों की खरीदारी की गलती न करें.
कांच और चीनी मिट्टी के बर्तन: धनतेरस के शुभ दिन पर चीनी मिट्टी या कांच से बने बर्तन या किसी भी प्रकार के सामान की खरीदारी न करें. इनका संबंध भी राहु से होता है.
प्लास्टिक और स्टील : धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा लोग बर्तन खरीदते हैं. इस दिन तांबे-पीतल, चांदी जैसी शुद्ध धातुओं के बर्तन खरीदना शुभ होता है लेकिन ज्योतिष के अनुसार धनतेरस वाले दिन स्टील या प्लास्टिक की चीजें खरीदना बहुत अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में परेशानी आ सकती है.
एल्यूमिनियम – लोहा : धनतेरस के दिन एल्यूमिनियम या लोहे के बर्तन या सामन न खरीदें. वरना आपके घर-परिवार पर बड़ा संकट आ सकता है. इन दोनों धातु के किसी भी प्रकार के समान धनतेरस वाले दिन खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार एल्यूमिनियम पर राहु का प्रभाव अधिक होता है. जबकि लोहा शनि देव से संबंधित है.