22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021 WhatsApp Stickers: दीपावली पर अपनों को ऐसे भेजें कस्टमाइज स्टीकर्स, दें बधाइयां और बांटें प्यार

दीपावली का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जा रहा है. दीपों और रौशनी के इस त्योहार में लोग एक दूसरे के दोस्तों एवं रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में अगर आप वाट्सएप स्टीकर्स का इस्तेमाल करें तो फिर सोने पे सुहागा वाली बात होगी. ये स्टीकर्स देखने में बिल्कुल अलग और यूनिक होते हैं.

आज दीपावली के अवसर पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को अपने मोबाइल से व्हाट्एप स्टीकर्स भेज सकते हैं. ये स्टीकर्स देखने में बहुत सुंदर और यूनिक होते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी ओर से बिल्कुल अलग अंदाज में दीपावली शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो इस तरीके को अपना सकते हैं. हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की कैसे आप खुद के स्टीकर पैक को बना सकते हैं या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी अपने करीबी लोगों को स्टीकर्स भेज विश कर सकते हैं.

Diwali Stickers/ Dhanteras Stickers: ऐसे बनाएं स्टीकर्स

1) सबसे पहले तो अपने फोन में स्टीकर मेकर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें

2) इसके बाद अपने Smartphone में Happy Diwali images को सर्च और डाउनलोड करें

3) इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर क्रिएट आ न्यू स्टीकर पैक ऑप्शन पर टैप करें

4) इसके बाद जो भी आप कस्टम स्टीकर पैक बना रहे हैं उसे कोई भी नाम दीजिए

5) आपको एड स्टीकर बटन पर क्लिक करना होगा

6) इसके बाद फोन की गैलरी से डाउनलोड हुई तस्वीरों को चुने और उन्हें कस्टमाइज करना शुरू करें

7) कस्टमाइज़ करने के बाद पब्लिश स्टीकर पैक पर टैप करें

WhatsApp Diwali Stickers: ऐसे भेजें स्टीकर्स

सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें और फिर स्टीकर लाइब्रेरी में जाकर नीचे की तरफ दिख रहे Get More Stickers पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके फोन में मौजूद प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर ओपन हो जाएगा.

Also Read: Diwali Lakshmi aarti: लक्ष्मी आरती में नहीं बजाये जाते हैं शंख और घंटी, यहां पढ़ें मां लक्ष्मी की संपूर्ण आरती

हालांकि व्हाट्सएप स्टीकर्स की मदद से दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजने का तरीका बिल्कुल नया नहीं है. यह सुविधा बहुत पहले से ही है लेकिन यदि आपने अबतक ट्राई नहीं किया है तो अब जरूर करें. आपको तो अच्छा लगेगा ही आपके दोस्तों-रिश्तेदारों को भी आपकी ओर से बिल्कुल नए अंदाज में शुभकामना संदेश मिलेंगे. तो इस दीपावली विश करने के नए तरीके को आजमाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें