21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2023: दीपावली पर आखिर क्यों निभाई जाती है ये अनोखी परंपराएं, सच जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Diwali 2023: इस दिन घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. घरों को दीपों की रोशनी से सजाया जाता है और मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है. इस त्योहार में परंपराओं का भी विशेष महत्व होता है.

Diwali 2023: हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन घरों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. दीवाल इस साल 12 नवंबर को है. घरों को दीपों की रोशनी से सजाया जाता है और मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है. इस त्योहार में परंपराओं का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन किए जाने वाले हर कार्य परंपरा अनुसार उनका अपना एक अलग महत्व होता हैं. दीपावली में अलग-अलग प्रदेशों में दिवाली के दिन कुछ अलग और विशेष करा जाता है. ऐसे में आइए जानते है दीवाली में निभाई जाने वाली कुछ परंपराओं के बारे में.

दिवाली पर जलाये जाते हैं दीये

इस त्योहार में दीपक जलाने की विशेष परंपरा है, बता दें कि जब भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे थे उस दिन कार्तिक मास की अमावस्या तिथि थी, तब नगरवासियों ने दीपक जलाकर पूरे शहर को रौशन कर दिया था और तभी से दीये जलाने की परंपरा चली आ रही है.

दीवाली पर बजाया जाता है सूप

दीपावली के दिन कई स्थानों पर सूप बजाने की परंपरा है. इस परंपरा के अनुसार घर के सदस्य को ब्रह्ममुहूर्त में उठकर सूप बजाना होता है और प्रार्थना की जाती है. मां लक्ष्मी का आह्वान करते हुए कहते हैं–‘अन्न धन लक्ष्मी घर आओ, अलक्ष्मी दरिद्रता बाहर जाओ’

बिहार सहित कई स्थानों पर है यह रिवाज

खर-संठी यानी की अरंजी की लकड़ियों का हुक्का बनाया जाता है और इन लकड़ियों को जलाकर पूरे घर में घुमाया जाता हैं, इसके बाद इसे बुझाकर घर से बाहर या छत पर फेंक देते हैं. इस रिवाज के पीछे ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है.

दीवाली पर मंदिरों में करते हैं नई झाडू का दान

दीपावली पर मंदिरों में नई झाडू दान करना शुभ होता है, ये परंपरा देश के अलग-अलग क्षेत्रों में है. इसके अनुसार लोग इस दिन बाजार से नई झाडू खरीदकर मंदिरों में दान करते हैं. इसका कारण यह बताया जाता है कि झाडू के मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ही इस परंपरा की शुरूआत हुई.

दिवाली पर दिया जाता है उपहार

दिवाली के त्योहार पर लोगों को उपहार देने की भी परंपरा है. दीवाली के मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार देते हैं, इस प्रकार से वह लोगों को अपना प्रेम दर्शाते हैं और उनकी समृद्धि की कामना करते है.

दिवाली पर बनायी जाती है रंगोली

दिवाली के मौके पर घरों के बाहर और अंदर रंगोली बनाकर घर की सुंदरता बढ़ाई जाती है. घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है.

दिवाली पर घर से बाहर ना निकलें खाली हाथ

दिवाली एक नहीं बल्कि पांच दिनों का पर्व होता है. धनतेरस से शुरू होकर यह त्योहार भाई दूज तक मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन पांच दिनों में घर से बाहर कभी भी खाली हाथ नहीं निकलना चाहिए.

दिवाली पर बनाए जाते हैं घरौंदे

पंजाब सहित देश के अन्य कई राज्यों में इस परंपरा का पालन किया जाता है. इसमें दीपावली के दिन मिट्टी के घरौंदे बनाकर या लाकर उसमें लक्ष्मी-गणपति को विराजित करके उनकी पूजा की जाती है.

Also Read: Diwali 2022: बिहार में छोटी दिवाली आज, प्रकाश पर्व कल, जानें कब जलाया जाएगा यम का दीया
दीवाली पर होती है कुल्हिया भरने और कुल्हिया पूजने की प्रथा

कुल्हिया एक प्रकार का मिट्टी का बर्तन होता है, जिसका आकार हांडी की तरह होता है. दीपावली पर 4 कुल्हिया में धान का लावा (खील-बताशे) भरकर पूजा की जाती है. इनमें से दो कुल्हिया मंदिर में दे दी जाती हैं और दो कुल्हिया परिवार के सदस्यों को प्रसाद के रूप में दी जाती हैं. इन्हें पूजने का कारण मां लक्ष्मी से धन-धान्य की कामना करना है. इसके साथ ही घर का अन्न भंडार भरा रहने की प्रार्थना का प्रतीक होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें