Diwali 2024 Date: दिवाली का पर्व सम्पूर्ण देश में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के वनवास के पश्चात अयोध्या में लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इस अवसर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और राम परिवार की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस पर्व में रात में मां लक्ष्मी और गणेश का विशेष पूजा अर्चन किया जाता है. इस साल दिवाली की डेट को लेकर कंफ्यूजन बना है कि इसे किस तारीख को मनाया जाएगा. आइए जानें यहां दीपावली 2024 की सही डेट.
इस साल 2024 में किस दिन है दिवाली ?
हिंदू पंचांग के अनुसार 2024 में दिवाली 01 नवंबर को मनाई जाएगी.
दिवाली 2024 का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को अपराह्न 03 बजकर 52 मिनट पर प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 01 नवंबर को संध्या 06 बजकर 16 मिनट पर होगा. इस प्रकार, 01 नवंबर को दिवाली का उत्सव मनाया जाएगा.
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन लगेगा भद्रा, चेक करें कब निकलेगा चांद
Mahalaya 2024 Date: इस साल कब है महालया, जानें कब से होगी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
इस दिन है धनतेरस
धनतेरस से दीपावली के उत्सव की शुरुआत होती है. इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. वर्ष 2024 में धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन बर्तन, सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा है.
दीपावली से पहले मनाई जाएगी छोटी दिवाली
धनतेरस के बाद छोटी दिवाली, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, मनाई जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. इस वर्ष छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को होगी.