12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि में जरूर करें महादेव के दर्शन, जानें किन जगहों पर हैं 12 ज्योतिर्लिंग

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पर सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सुबह-शाम इन बारह ज्योतिर्लिंगों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों का पाप मिट जाता है.

Mahashivratri 2024: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, इस मौके पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिरों, शिवालयों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहिए. महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है, इस बार महाशिवरात्रि पर शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और चतुर्ग्रही योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पर सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सुबह-शाम इन बारह ज्योतिर्लिंगों का नाम लेता है, उसके सात जन्मों का पाप मिट जाता है. वह जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है और मोक्ष को प्राप्त करता है.

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात में विराजमान हैं. भगवान सोमनाथ की साधना-आराधना से भक्तों के जन्म-जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और भगवान शिव की हमेशा उस पर कृपा बनी रहती है.

श्रीमल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में श्रीमल्लिकार्जुन विराजमान हैं, इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पूजा करने पर अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
महाकालेश्वर मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र स्थित उज्जैन में विराजमान हैं. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
ओंकारेश्वर स्थान मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में नर्मदा नदी के बीच एक द्वीप पर है. ओंकारेश्वर लिंग को स्वयंभू समझा जाता है. यह जो ज्योतिर्लिंग है, वह ओंकार अर्थात ॐ का आकार लिए हुए है.

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
केदारनाथ हिमालय के केदार नामक पर्वत पर स्थित हैं. महाशिवरात्रि पर जो भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचते हैं बाबा उनको सभी पापों से मुक्त कर देते हैं.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
श्री भीमाशंकर पुणे से उत्तर भीमा नदी के किनारे सह्याद्रि पर्वत पर विराजमान हैं, जो भी भक्त सूर्य निकलने के बाद इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.

Mahashivratri 2024: क्यों खास मानी जाती है फाल्गुन मास की शिवरात्रि, यहां पढ़ें पूजा-सामग्री लिस्ट

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
वाराणसी स्थित काशी के विश्वनाथजी सबसे प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक हैं, इस मंदिर में स्थित शिवलिंग के दर्शन करने पर भक्त को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के नासिक जिले में है. भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर है, जो भी व्यक्ति त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करता है, उस व्‍यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
वैद्यनाथ मंदिर झारखंड के देवघर नामक स्‍थान में है. शिव का एक नाम ‘वैद्यनाथ भी है. श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन व पूजन से रोगों से मुक्ति मिलती है.

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
श्रीनागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के बड़ौदा क्षेत्र में गोमती द्वारका के करीब स्थित है. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

रामेश्वर ज्योतिर्लिंग
श्रीरामेश्वर तीर्थ तमिलनाडु के रामनाड जिले में है. महाशिवरात्रि पर शिवलिंग के दर्शन से मात्र समस्त रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
श्रीघृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में दौलताबाद स्टेशन से 12 मील दूर बेरूल गांव के पास है. महाशिवरात्रि पर घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से संतान की प्राप्ति कामना जल्द पूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें