शुक्र 25 जून 2020 को दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर मार्गी हो गए है. यह जनमानस के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है, क्योंकि अकेले शुक्र ही ऐसे ग्रह हैं जो प्राणियों के जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं. शुक्र (Shukra) के मार्गी होने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार (Shukra) शुक्र संतान सुख, विलिसिता, मकान-वाहन का सुख, तेज, सौंदर्य, दांपत्य, प्रेम संबंध, सुगंधित वस्तुओं, गुप्तरोगों, ब्रह्मचर्य एवं उत्तम चरित्र आदि का कारक ग्रह है.
शुक्र को वृष एवं तुला राशि के स्वामी कहते हैं. शुक्र को कन्या राशि में नीचराशिगत एवं मीन राशि में उच्चराशिगत माना गया है. शुक्र के मार्गी होने से कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं शुक्र के मार्गी होने से किन राशियों को लाभ मिलेगा…
मेष. शुक्र की शुभता के प्रभावस्वरूप आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी. घर परिवार में आपसी एकता बढ़ेगी. किसी संबंधी अथवा मित्र को दिया गया पैसा भी वापस मिलने के संकेत. मान सम्मान में वृद्धि होगी और सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बनेगा.
वृष. स्वामी शुक्र का मार्गी होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. नए कार्य, व्यापार का आरंभ करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो समय अति अनुकूल है. शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करते हुए उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखें. प्रतियोगियों तथा विद्यार्थियों के लिए भी समय शुभ है.
कर्क. शुक्र का मार्गी होना आपके आय के साधन बढ़ाएगा. काफी दिनों से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग है. प्रेम विवाह के मामलों में सफलता मिलेगी.
सिंह. शुक्र का गोचर आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बनाएगा. आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना होगी. केंद्र अथवा राज्य सरकार से जुड़े प्रतिष्ठानों से प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की दृष्टि से भी यह समय अति अनुकूल होगा.
कन्या. शुक्र का मार्गी होना आपके लिए धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ाएगा. किसी बड़े सामाजिक पद की प्राप्ति होगी. यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा. अपने साहस एवं शौर्य के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय अपेक्षाकृत और बेहतर रहेगा. किसी भी नए कार्य के शुभारंभ की दृष्टि से भी समय अनुकूल रहेगा.
तुला. राशि स्वामी शुक्र का अष्टम भाव में गोचर करते हुए मार्गी होना स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा. इनके मार्गी होने के ही फलस्वरूप आपका व्यक्तित्व निखर कर आएगा. जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में लगे थे वे ही मदद के लिए आगे आएंगे. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग तो हैं ही मकान अथवा वाहन का भी क्रय कर सकते हैं.
वृश्चिक. शुक्र का मार्गी होना आपके लिए भी शुभ रहेगा. शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा. शादी विवाह से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी. दैनिक व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत और बेहतर रहेगा.
मकर. शुक्र का मार्गी होना आपके लिए शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता दिलाएगा. आय के साधन भी बढ़ेंगे तथा दिया गया धन वापस मिलेगा. संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग है. प्रेम विवाह करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है, नए प्रेम प्रसंग की शुरुआत करेंगे.
कुंभ. शुक्र का मार्गी होना परिवार में मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर लाएगा. मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग मिलेगा. नई सर्विस के लिए आवेदन करना हो अथवा किसी भी नए तरह के अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो अवसर बेहतर. मकान वाहन के खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है.
मीन. शुक्र की शुभता के प्रभावस्वरूप आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी. घर परिवार में आपसी एकता बढ़ेगी. मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की दृष्टि से भी यह समय अति अनुकूल होगा.