23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Navami 2024 Date And Time: दुर्गा नवमी आज, ऐसे करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Durga Navami 2024 Date And Time: आज शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना करते हैं. यहां आपको बताते हैं नवमी पर कन्या पूजन और हवनP पूजन का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा

Durga Navami 2024 Date And Time: आज शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन है. नवरात्रि का नौवां दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन अनेक लोग कन्या पूजन और हवन पूजन का आयोजन करते हैं. यह नवरात्रि का अंतिम दिन भी होता है. इस दिन श्रद्धालु मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना करते हैं. यहां आपको बताते हैं नवमी पर कन्या पूजन और हवन पूजन का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा

दुर्गा नवमी का शुभ मुहूर्त

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 11 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:07 बजे प्रारंभ होगी. नवमी तिथि का समापन 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 बजे होगा. विजयादशमी का पर्व 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

दुर्गा नवमी पूजा विधि

नवरात्रि के नवमी दिन मां दुर्गा के प्रसाद में हलवा, पूरी, नौ प्रकार के फूल, फल आदि का समावेश अवश्य करें.

इसके पश्चात मंत्रों का जाप करते हुए माता का ध्यान केंद्रित करें.

फिर मां को फल, भोग, मिष्ठान, पांच प्रकार के मेवे, नारियल आदि अर्पित करें.

इसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

फिर नवरात्रि के नवें दिन की कथा का श्रवण करें या उसे पढ़ें.

अंत में माता की आरती करें.

इसके बाद कन्याओं को भोजन कराएं.

अंत में प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत समाप्त करें.


मां सिद्धिदात्री को समर्पित है आज नवरात्रि का नौवां दिन

नवरात्रि का 9वें दिन मां दुर्गा का रूप सिद्धिदात्री है. यह दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. मां भगवती ने इस दिन देवताओं और भक्तों के सभी इच्छित कार्यों को पूर्ण किया, जिससे वह सिद्धिदात्री के रूप में सम्पूर्ण जगत में प्रकट हुईं. परम करुणामयी सिद्धिदात्री की आराधना और पूजा से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं, बाधाएं दूर होती हैं और सुख तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें