Durga Puja Pandal 2024: आज 3 अक्टूबर, गुरुवार से आरंभ हो रहा नवरात्र का पवित्र उत्सव इस बार विशेष महत्व रखता है. झारखंड के निवासी भी इस अवसर पर व्यापक तैयारियों में जुटे हुए हैं. रांची में, हर वर्ष की तरह, इस बार भी विभिन्न स्थानों पर पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. आज हम आपको यहां रांची के ऐसे पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर स्वर्ण लोक का दर्शन करवाया जाएगा.
Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि आरंभ, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
रांची के हिनू में बन रहा है स्वर्ण लोक का पंडाल
हिनू यूनाइटेड क्लब दुर्गा पूजा समिति, बिहारी मंडप द्वारा स्वर्ण लोक बनाया जा रहा है. इस पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 30 फीट होगी. पंडाल का निर्माण विशाल आनंद के नेतृत्व में किया गया है. इस बार विद्युत चलित शो का आयोजन होगा. इसमें महिषासुर वध का दृश्य दिखेगा. आयोजन पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे. आयोजन में समिति अध्यक्ष सुबोध सिंह, सचिव रमाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, आलोक रंजन, पार्थ राज आदि सहयोग कर रहे हैं.
झारखंडी थीम से लेकर राजस्थान की झलक देखने को मिलेगी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांची में दुर्गा पूजा के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं. विभिन्न स्थानों पर पंडाल स्थापित किए गए हैं. यदि आप रांची के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवास करते हैं, तो आप इन स्थलों पर पंडालों का अवलोकन कर सकते हैं. यहाँ आपको झारखंडी संस्कृति के साथ-साथ राजस्थानी और अन्य प्रकार की थीम पर आधारित पंडाल देखने को मिलेंगे.