15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holashtak 2021: होलाष्टक 28 March तक, इस दौरान आपसे भी हो सकती है ये 5 भूल, जानें इस दौरान क्या करना चाहिए, क्या नहीं

Holashtak 2021 Date, 22-28 March, Do & Donts, Holashtak Me Kya Na Kare: रंगों से भरी होली का त्यौहार खुशियां बांटने का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई का जीत का प्रतीक भी माना गया है. लेकिन, होली से 8 दिन पहले सभी शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं. जिसे होलाष्टक के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान शादी-विवाह, गृह निर्माण, मरम्मत समेत अन्य मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार होलाष्टक (Holashtak 2021) के दौरान क्या करना आपके लिए सही होगा क्या नहीं...

Holashtak 2021 Date, 22-28 March, Do & Donts, Holashtak Me Kya Na Kare: रंगों से भरी होली का त्यौहार खुशियां बांटने का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई का जीत का प्रतीक भी माना गया है. लेकिन, होली से 8 दिन पहले सभी शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं. जिसे होलाष्टक के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान शादी-विवाह, गृह निर्माण, मरम्मत समेत अन्य मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार होलाष्टक (Holashtak 2021) के दौरान क्या करना आपके लिए सही होगा क्या नहीं…

होलाष्टक को लेकर पौराणिक मान्यताएं

भगवन विष्णु के भक्त प्रह्लाद को राजा हिरण्यकश्यप ने इसलिए बंदी बना लिया था क्योंकि वो भगवान विष्णु के भक्ति में लीन रहता था. इस दौरान ये माना जाता है की बंदीगृह में प्रह्लाद को बहुत यातनाएं दी जा रही थी इसलिए इस दिन को अशुभ माना जाता है. इस वर्ष होलाष्टक का प्रारम्भ 22 मार्च से हो रहा है जो 28 मार्च तक रहेगा.

होलाष्टक के दौरान भूल कर भी न करें ये 5 कार्य

  1. नौकरी परिवर्तन से बचें: इस समय में न तो कोई नई नौकरी ज्वाइन करे और न ही इस्तीफा दे. नई नौकरी के लिए 8 दिन शुभ नहीं होते हैं.

  2. जमीन, प्लाट या मकान खरीदने या मरम्मत करने से बचें: यदि आप जमीन, मकान या प्लाट लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे बिलकुल न करें साथ ही साथ इस दौरान मकान के मरम्मत का कार्य भी वर्जित होता है.

  3. गृह प्रवेश से बचें: होलाष्टक के समय गृह प्रवेश वर्जित माना जाता है. अत: इससे बचने की कोशिश करें.

  4. विवाह या सगाई: इस दौरान विवाह का कार्य बंद रहता है और शुभ नहीं माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार दांपत्य जीवन में कटूता वाला हो जाता है. सम्बन्ध टूटने तक की संभावनाएं बढ़ जाती है.

  5. व्यापार की शुरुआत न करें: इस समय व्यापार की शुरुआत करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

होलाष्टक के दौरान क्या करना चाहिए

  • नवग्रह की कृपा प्राप्ति हेतु भगवन शिव का पंचामृत से अभिषेक करें

  • बच्चों को पढाई में अगर मन नहीं लग रहा तो गणेश की पूजा करें

  • सौभाग्य की प्राप्ति के लिए चावल, घी, केसर से हवन करें.

  • कन्या विवाह हेतु मंत्र जाप करें.

  • करियर में सफलता पाने के लिए जौं, तिल व शक्कर से हवन करें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें