20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2024 Upay: इस दशहरा करें अपराजिता के फूल से ये उपाय, शमी वृक्ष की पूजा से भी मिलेगा शुभफल

Dussehra 2024 Upay: इस वर्ष विजयादशमी का उत्सव 12 अक्टूबर, शनिवार को मनाया जाएगा. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है. यदि आपके जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ बनी हुई हैं, तो विजयादशमी के दिन इन उपायों को अवश्य अपनाएं. आइए, आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं विजयादशमी के दिन किए जाने वाले उपायों के विषय में.

Dussehra 2024 Upay: दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस दिन पूजा में अपराजिता के फूलों का समावेश करना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दशहरा के पावन अवसर पर अपराजिता के फूलों से किए गए विशेष उपायों से आर्थिक कठिनाइयों का समाधान होता है और धन-सम्पत्ति में वृद्धि के अवसर उत्पन्न होते हैं. आइए, हम अपराजिता के फूलों के विशेष उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

होता है और धन-सम्पत्ति में वृद्धि के अवसर उत्पन्न होते हैं. आइए, हम अपराजिता के फूलों के विशेष उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

Happy Dussehra 2024 Wishes In Hindi: बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न … दशहरा पर यहां से भेजें बधाईयां

दशहरा के दिन पूजा-पाठ के समय धन की देवी मां लक्ष्मी को अपराजिता के फूल अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है.

फूल अर्पित करने के पश्चात् इन फूलों को तिजोरी या पर्स में रख लेना चाहिए. ऐसा करने से धन लाभ के अवसर उत्पन्न होने की मान्यता है.

दशहरा पर अपराजिता की पूजा करने का तरीका

दशहरा के दिन अपराजिता की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन अपराजिता की पूजा करने से सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है. जो कार्य रुके हुए थे, वे सुचारू रूप से चलने लगते हैं. इसके अतिरिक्त, घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

अपराजिता के फूल की पूजा की विधि

दशहरा के अवसर पर अपराजिता के फूल की पूजा करने से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं. पूजा की प्रक्रिया में पहले मंत्र का उच्चारण करें, फिर अपराजिता देवी से प्रार्थना करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें. इसके साथ ही कुमकुम, अक्षत, सिंदूर, भोग और घी का दीपक जलाना न भूलें. पूजा के समापन पर देवी मां से निवेदन करें कि वे अपने स्थान पर लौटें. इस प्रकार करने से आपके और आपके परिवार के कल्याण में वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें