Dussehra Festival 2021 Date: हिंदू धर्म में विजय दशमी पर्व का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन धर्म की अधर्म पर विजय हुई थी. पंचांग के अनुसार विजय दशमी (दशहरा) का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशहरा का पर्व 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान राम ने अत्याचारी रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत किया था.
इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. दशमी से पहले 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन भगवान राम की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. इस दिन रावण का पुतला जलाने का विधान है. वहीं, इस दिन दूर्गा विसर्जन भी किया जाता है.
-
विजय दशमी तिथि- 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार
-
दशमी तिथि प्रारंभ- 14 अक्टूबर शाम 06 बजकर 52 मिनट पर
-
दशमी तिथि समापन- 15 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार की शाम 06 बजकर 02 मिनट पर
-
श्रवण नक्षत्र प्रारंभ – 14 अक्टूबर 2021 की सुबह 09 बजकर 36 मिनट पर
-
श्रवण नक्षत्र समाप्त – 15 अक्टूबर 2021 की सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर
-
दशहरा पूजा मुहूर्त- 15 अक्टूबर 2021 को दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा.
विजय दशमी के दिन भगवान राम की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान राम का नाम जपने से भक्तों की परेशानियां दूर हो जाती हैं. वहीं, इस दिन किसान नई फसलों का जश्न मनाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन हथियारों की पूजा भी की जाती है. योद्धा इस दिन हथियारों की पूजा करते हैं और अपनी जीत का जश्न मनाते हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha