Eid 2020: जम्मू-कश्मीर और केरल में आज मनाई जा रही है ईद, जानिए लॉकडाउन में एक दूसरे को कैसे दे रहे मुबारकबाद
Eid ul Fitr 2020 Date: जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. वहीं, सऊदी अरब के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, बहरीन सहित अन्य खाड़ी देशों में ईद आज मनाई जा रही है. जम्मू कश्मीर और केरल में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे है. देश में कोरोना संकट से लोग जूझ रहे है. इसे लेकर देश में लॉकडाउन 04 लागू है. जम्मू और कश्मीर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की मुबारक सभी ने दी.
Eid ul Fitr 2020 Date: जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाई जा रही है. वहीं, सऊदी अरब के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, बहरीन सहित अन्य खाड़ी देशों में ईद आज मनाई जा रही है. जम्मू कश्मीर और केरल में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे है. देश में कोरोना संकट से लोग जूझ रहे है. इसे लेकर देश में लॉकडाउन 04 लागू है. जम्मू और कश्मीर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की मुबारक सभी ने दी. वहीं, कई जगहों पर लॉकडाउन का उलंघन करते हुए भी देखने को मिला. वहीं, बाकी पूरे देश में सोमवार 25 मई को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
श्रीनगर में ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चांद दिखा है, इसलिए यहां रविवार को ईद मनाई जाएगी. उन्होंने रेड जोन में रहने वाले लोगों से घर में ही ईद की नमाज पढ़ने का आग्रह किया. रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार कर लोग अगले दिन ईद मनाते हैं. इस बार केरल और जम्मू कश्मीर को छोड़कर बाकी अन्य देशों में ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद 25 मई को मनाए जाने की उम्मीद है. इस त्योहार को शव्वाल महीने की शुरुआत में मनाया जाता है. जो इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना होता है जो रमजान महीने के खत्म होने के बाद शुरू होता है. इस दिन लोग नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.
इस साल ईद का चांद 24 मई को दिखाई दे सकता है. ईद उल फितर को मनाने का मकसद ये है कि पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखा जाता है. इस दौरान अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं. जिसका अज्र मिलने का दिन ही ईद कहलाता है. इस उत्सव को पूरी दुनिया के मुस्लिम लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं. लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं. इस दिन ईद की मुबारक देते हैं, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए ये पर्व मनाया जायेगा. ईद के दिन गरीबों को फितरा देना दिया जाता है. जिससे वो लोग जो गरीब हैं अपनी ईद मनाते है. समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकें. इस दिन लोग अपने घरों में सिवैया बनाते हैं जिसे सभी लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं.