लाइव अपडेट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बकरीद की बधाई
ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 1, 2020
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। https://t.co/cus7WNPYqR #EidAlAdha #ईद_उल_अज़हा
राजस्थान में Eid ul adha के मौके पर जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायक अमीन खान, अमीन कागजी, हाकम अली, सालेह मोहम्मद, वजीब और रफीक ने नमाज अदा करते हुए...
Rajasthan: Congress MLAs Amin Khan, Amin Kagzi, Hakam Ali, Saleh Mohammed, Wajib, and Rafiq offer prayers at Hotel Suryagarh in Jaisalmer on #EidAlAdha
— ANI (@ANI) August 1, 2020
Congress MLAs, supporting Chief Minister Ashok Gehlot are lodged at the hotel. pic.twitter.com/wMZbaKM23x
तमिलनाडु में eid ul adha के मौके पर कोयम्बटूर में एक घर की छत पर नमाज पढ़ते अकीदतमंद
Tamil Nadu: Devotees offer prayers on the rooftop of a house in Coimbatore on the occasion of #EidAlAdha.
— ANI (@ANI) August 1, 2020
Lockdown has been imposed in the state till August 31. pic.twitter.com/jDJuWjqsoD
दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अपने आवास पर नमाज अदा करते हुए...
Delhi: Former Union Minister & BJP leader Shahnawaz Hussain offers prayers at his residence on the occasion of #EidAlAdha pic.twitter.com/358iEtY6Jy
— ANI (@ANI) August 1, 2020
पीएम मोदी ने बकरीद की दी बधाई...
ईद अल-अधा पर बधाई. यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. बकरीद भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है.
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है बकरीद
ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2020
आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं...
ईद-उल-अज़हा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी #EidAlAdha https://t.co/zrIjMFb3Oo pic.twitter.com/YTqPciPjRO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2020
दिल्ली के जामा मस्जिद में Eid ul adha के अवसर पर नमाज अदा करते हैं अकीदतमंद
Delhi: Devotees offer namaz at Jama Masjid on #EidAlAdha. pic.twitter.com/meIhRg0YRZ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
पंजाब के अमृतसर में Eid ul adha के अवसर पर हल्की बारिश के बीच खैरुद्दीन मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद
Punjab: Devotees in Amritsar offer prayers at Khairuddin Mosque amid light rainfall on the occasion of #EidAlAdha pic.twitter.com/S5e1OZMqsX
— ANI (@ANI) August 1, 2020
दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने eid ul adha पर अपने आवास पर नमाज अदा करते हुए...
Delhi: Mukhtar Abbas Naqvi, Union Minister of Minority Affairs offers prayer at his residence on #EidAlAdha pic.twitter.com/F7vZNxcn2I
— ANI (@ANI) August 1, 2020
दिल्ली में Eid ul adha के अवसर पर फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद
Delhi: Devotees offer prayers at Fatehpuri mosque on the occasion of #EidAlAdha pic.twitter.com/NOURW8Mv3e
— ANI (@ANI) August 1, 2020
Happy Eid-ul-Adha 2020: कुर्बानी का खास महत्व रखता है बकरीद का पर्व, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कहें बकरीद मुबारक
बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए दिल्ली भक्त जामा मस्जिद पहुंच रहे हैं. Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर थर्मामीटर गन के साथ अकीदतमंदों के तापमान की भी जांच की जा रही है.
Delhi: Devotees arrive at Jama Masjid to offer prayers on #EidAlAdha. Temperature of devotees is also being checked with thermometer gun, as a precautionary measure to contain the spread of #Coronavirus. pic.twitter.com/etcm7Q911Y
— ANI (@ANI) August 1, 2020
बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए दिल्ली भक्त जामा मस्जिद पहुंच रहे हैं. Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर थर्मामीटर गन के साथ अकीदतमंदों के तापमान की भी जांच की जा रही है.दिल्ली जामा मस्जिद में नमाज अदा करते अकीदतमंद
Delhi: Devotees offer namaz at Jama Masjid on #EidAlAdha. pic.twitter.com/meIhRg0YRZ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
सबसे प्यारी चीज को कुर्बानी देने का पर्व है बकरीद
बकरीद को मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर के 2 महीने बाद मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देकर यह पर्व मनाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं इस दिन बकरे की कुर्बानी देना ही सबसे अहम क्यों माना जाता है. दरअसल यह त्योहार अपनी सबसे अजीज चीज को अल्लाह पर कुर्बान कर देने का पर्व है, लेकिन बकरे की कुर्बानी के पीछे एक ऐतिहासिक घटना है, इसलिए मुसलमानों में इस दिन बकरे की कुर्बानी को सबसे अहम माना जाता है.
आज नामाज पढ़ने के लिए जमा मस्जिद में जुटे लोग
#WATCH Delhi: Devotees offer namaz at Jama Masjid, on #EidAlAdha, today pic.twitter.com/8C2NfvLIJQ
— ANI (@ANI) August 1, 2020
ऐसे शुरू होती है कुर्बानी की कवायद
कुछ मुस्लिम परिवारों में कुर्बानी के लिए बकरे को पालपोसकर बड़ा किया जाता है और फिर बकरीद पर उसकी कुर्बानी दी जाती है. वहीं जो लोग बकरे को नहीं पालते हैं और फिर भी उन्हें कुर्बानी देनी होती है उन्हें कुछ दिन पहले बकरा खरीदकर लाना होता है ताकि उस बकरे से उन्हें लगाव हो जाए.
Happy Eid al adha Wishes 2020, Bakrid Mubarak, Images : आज मनाई जा रही बकरीद, आप भी यहां से भेज सकते हैं शुभकामनाओं से भरा संदेश
ऐसे दी जाती है कुर्बानी
बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल सुबह की नमाज अदा करते हैं, इसके बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. कुर्बानी के बाद बकरे के मीट तीन भागों में बांट दिया जाता है. एक भाग गरीबों के लिए, दूसरा भाग रिश्तेदारों में बांटने के लिए और तीसरा भाग अपने लिए रखा जाता है.
बकरीद को लेकर ये है गाइडलाइन
बकरीद को लेकर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी की गई है. जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मस्जिद में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और खुले में मांस ले जाने की इजाजत नहीं होगी. सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की गई है.
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष शनिवार को सादगी व सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की तैयारी है. समाज के एक-एक घर व व्यक्ति से यह अपील की गई है कि बकरीद का नमाज घर में ही पढ़ें. कोरोना संकट तक हर कोई सावधानी बरते. मास्क व शारीरिक दूरी का पालन भी हरहाल में करें. कहा कि इस वर्ष बड़ी मस्जिद में मात्र चार सदस्य ही नमाज पढ़ेंगे.