सऊदी अरब में ईद 24 मई आज मनाई जा रही है. सऊदी अरब के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, बहरीन सहित अन्य खाड़ी देशों में ईद आज मनाई जा रही है. खाड़ी देशों में रमजान के 29वें दिन चांद नहीं दिखा था, इसलिए ऐलान किया गया कि ईद 24 मई को मनाई जाएगी. वहां जश्न की शुरुआत हो गई है. लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है. इस दिन का इंतजार बेसब्री से लोग करते है.
अगर भारत में आज चांद दिख जाएंगे तो ईद कल 25 मई को मनाई जाएगी. बता दें कि भारत में लोग चांद का दीदार करने को बेताब हैं. आज रमजान के 30 रोजे पूरे हो गए हैं. भारत में अगर आज चांद दिख जाएगा तो सोमवार को ईद मनाई जाएगी. खाड़ी देशों में रमजान के 30 रोजे शनिवार के दिन पूरे हो गए हैं. शनिवार की शाम को चांद देखने के लिए सभी की निगाहें आसमान की ओर थी. शनिवार की शाम को चांद दिखने के बाद आज खाड़ी देशों में ईद मनाई जा रही है.
पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रहा है. भारत में इस समय लॉकडाउन 04 लागू है. लॉकडाउन 04 के दौरान मस्जिद और ईदगाह में नमाज पढ़ने की मनाही. सभी लोगों से अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है. सऊदी अरब में 30 रोजे रखने के बाद मनाई जाएगी. सऊदी अरब में इस साल यानी 2020 में ईद उल फित्र का त्योहार रमजान के पूरे 30 रोजे रखने के बाद मनाया जाएगा.
दरअसल, सऊदी अरब, यूएई और कई खाड़ी देशों में 22 मई को ईद का चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए 23 मई को ईद नहीं मनाई गई. सऊदी अरब समेत तमाम खाड़ी देशों में 24 मई यानी रविवार को ईद मनाई जाएगी. जबकि भारत में 24 मई को चांद दिखाई देने की उम्मीद है, जिसके बाद 25 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, लद्दाख में 22 मई को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज यानी 23 मई को ईद मनाई जा रही है. कोरोना संकट को देखते हुए इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ईद का त्योहार मनाना होगा.