Ekadashi 2020 ki Aarti: ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे… एकादशी पर इस आरती से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न

Ekadashi 2020 ki Aarti: आज एकादशी है. ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे... यह आरती करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं. आइए यहां पढ़ें आरती और देखे VIDEO...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 8:23 PM

Ekadashi 2020 ki Aarti: आज एकादशी है. ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे… यह आरती करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं. आइए यहां पढ़ें आरती और देखे VIDEO…

Ekadashi 2020 ki Aarti: ॐ जय जगदीश हरे

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥

यहां देखें आरती

Next Article

Exit mobile version