22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाल्गुन माह की कल से होगी शुरूआत, शिवरात्रि से लेकर होली इस महीने मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार

Falgun Month 2025 Vrat tyohar List: फाल्गुन मास में प्रकृति एक नई दिशा में अग्रसर होती है, धार्मिक दृष्टिकोण से भी फाल्गुन का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि इस माह में होली, महाशिवरात्रि, रंगभरी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं,

Falgun Month 2025 Vrat tyohar List: हिंदू पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन होता है, इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत मनाए जाते हैं. इस वर्ष फाल्गुन महीने की शुरुआत कल 13 फरवरी 2025 से होगी और यह 14 मार्च तक चलेगा, इसे आनंद और खुशी का महीना माना जाता है. फाल्गुन में सर्दी के बाद गर्मियों की शुरुआत होती है. मान्यता है कि बसंत ऋतु के आगमन के कारण इस महीने में लोगों के प्रेम और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होने लगता है. इसी महीने में होली का पर्व भी मनाया जाता है.

अब हम फाल्गुन माह में आने वाले व्रत-त्यौहारों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

संकष्टी चतुर्थी

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

हर मंत्र से पहले ॐ का उच्चारण क्यों होता है,जाने यहां

विजया एकादशी

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर विजया एकादशी का व्रत मनाया जाएगा. फरवरी में यह व्रत 24 फरवरी 2025 को होगा. एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

भौम प्रदोष व्रत

फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, अर्थात 25 फरवरी को भौम प्रदोष व्रत का आयोजन किया जाएगा. इस व्रत के पुण्य से कर्ज से मुक्ति मिलती है और सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

महाशिवरात्रि

फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

महाशिवरात्रि

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के प्रति समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन व्रत करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है, इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी.

फाल्गुनी अमावस्या

फाल्गुन मास की फाल्गुनी अमावस्या 27 फरवरी, गुरुवार को आएगी. इस अमावस्या को फाल्गुनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शिव योग और धनिष्ठा नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है.

रमजान का महीना

इस साल रमजान 28 फरवरी की शाम से शुरू होने की उम्मीद है, रमजान लगभग 30 दिनों तक चलेगा और 30 मार्च की शाम को समाप्त होगा (चांद के दिखने पर निर्भर करता है),

वैनायकी चतुर्थी व्रत

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, अर्थात 3 मार्च को विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित वैनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा. इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में चल रही सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

होलाष्टक

होलाष्टक का आरंभ होली से 8 दिन पहले होता है और यह होलिका दहन तक जारी रहता है, इस अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना निषिद्ध माना जाता है, इस वर्ष फाल्गुन मास में होलाष्टक 7 मार्च, शुक्रवार से प्रारंभ होकर 14 मार्च तक चलेगा,

दुर्गा अष्टमी

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को देवी दुर्गा को समर्पित श्री दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाएगा. यह माना जाता है कि दुर्गा अष्टमी का व्रत करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. इस वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी 10 मार्च को आएगी.

आमलकी एकादशी

10 मार्च को आमलकी एकादशी का व्रत आयोजित किया जाएगा, फाल्गुन मास में आने के कारण इसे रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यह मान्यता है कि आमलकी एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

होलिका दहन

13 मार्च, जो कि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, को व्रतादि की पूर्णिमा और होलिका दहन का आयोजन भी किया जाएगा.

होली 2025

फाल्गुन मास के अंतिम दिन, अर्थात् 14 मार्च को शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के अवसर पर स्नान-दान की पूर्णिमा मनाई जाएगी और आपसी सौहार्द का पर्व होली भी मनाया जाएगा. जिसमें रंगों से होली खेली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें