लाफिंग बुद्धा की मूर्ती घर में लाती हैं खुशियां, घर में रखें इस दिशा में

Feng Shui Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी वस्तुओं का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होता है. इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी चीजें सही दिशा में व्यवस्थित की जाएं. लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से परिवार में सुख और समृद्धि का संचार होता है. इससे घर में खुशियों का वातावरण बना रहता है. आइए, ज्योतिषाचार्य प्रभु दयाल दीक्षित से लाफिंग बुद्धा के लाभ और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें.

By Gitanjali Mishra | February 11, 2025 12:48 PM

Feng Shui Tips: वास्तु शास्त्र की तरह ही लोगों के बीच फेंगशुई भी बहुत लोकप्रिय है. फेंगशुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है और इसमें घर में कुछ शोपीस या सामान रखना बहुत ही शुभ माना गया है. फेंगशुई के माने तो कुछ चीजें घर में रखने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और इसे घर में अवश्य रखें. इनमें सबसे अधिक महत्व होता है लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा, जो खासतौर पर घर के ड्राइंग रूम में या एक शोपीस के तौर पर हमे रखते है. क्योंकि फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा मात्र एक शोपीस ही नहीं है, आपके घर की खुशहाली की चाबी है.

आईए जानते हैं कौन हैं लाफिंग बुद्धा?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बौद्ध धर्म को लेकर कई सारे प्रसंग जुड़े हैं, जिनमें सबसे ज्यादा लाफिंग बुद्धा का प्रसंग अधिक लोकप्रिय माना जाता है. इस प्रसंग के मुताबिक, जापान के होतेई नाम के एक व्यक्ति ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया था. उसने बहुत ही अनुष्ठान तप किया था, जिससे उसने आत्मज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया था. आत्मज्ञान की प्राप्ति के बाद होतेई को जोर-जोर से हंसी आने लगी. ऐसा कहा जाता है कि, उन्होंने लोगों को हंसाना ही अपने जीवन का एक लक्ष्य और कर्त्तव्य मान लिया था. तब से उन्होंने कई देशों की यात्रा की और जहां भी गए वहां के लोगों को खूब हंसाया. तब से उनका नाम लाफिंग बुद्धा पड़ गया, जिसका तात्पर्य होता है- हंसते हुए भगवान बुद्ध.

वैलेंटाइन डे पर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, रिश्तो मे बढ़ सकती है परेशानियां

लाफिंग बुद्धा रखने की सही दिशा कौन सी होती है

लाफिंग बुद्धा को कहीं भी किसी भी स्थान पर रखना सही नहीं माना जाता है. फेंगशुई की माने तो इसकी सही दिशा में रखने से ही आपको लाभ होता है. लाफिंग बुद्धा घर के मुख्य द्वार के बिल्कुल सामने 30 फिट ऊंचाई पर होना चाहिए. ताकि दरवाजा खुलते ही सबसे पहले उसी पर नजर जाए. इसके अलावा पूर्व दिशा की ओर में लाफिंग बुद्धा को रखना शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को यदि बच्चों के स्टडी रूम, अपने ऑफिस, लॉकरमे ,अपनी दुकान, आदि जगहों पर तो आपके जीवन खुशियों से भर जाएगी.

Next Article

Exit mobile version