हरिद्वार : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुंभनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पूरी तरह से सज गई है. फागुन महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महाशिवरात्रि के मौके पर हर हर महादेव और जय गंगा मैया के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुंड में पुण्य की डुबकी लगाई.
| फोटो : पीटीआई.
हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला बुधवार की रात 12 बजे के बाद से ही शुरू हो गया, जो सुबह तक जारी रहा. सुबह सात बजे के बाद हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर आम श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी गई है. अब यह क्षेत्र अखाड़ों के संतों के शाही स्नान के लिए आरक्षित कर दिया गया है. कुंभनगरी हरिद्वार में आज पहला शाही स्नान होगा.
| फोटो : पीटीआई.
आपको बता दें कि कुंभनगरी हरिद्वार में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और गंगा पूजन के साथ ही महाशिवरात्रि व्रत रखने के साथ ही दान भी किया. जानकारों के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि का पर्व धनिष्ठा नक्षत्र में हो रहा है. इसका महत्व बहुत ही पुण्यदायी माना गया है, क्योंकि इस दिन गुरुवार के साथ-साथ शिव योग भी बन रहा है. इस कारण महाशिवरात्रि का व्रत-पूजन करने से भगवान शिव की आराधना में लगातार वृद्धि होगी और अश्वमेध यज्ञ करने के समान फल की प्राप्ति होगी.
| फोटो : पीटीआई.
सनातन संस्कृति और परंपरा अनुसार, श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर काले तिलों के साथ स्नान किया. उसके बाद व्रत का पालन करते हुए भगवान शिव की विधिवत पूजा की.
| फोटो : पीटीआई.
पूजन के समय शिव कथा और शिव सहस्रनाम स्तोत्र और शिव स्तोत्र आदि का पाठ किया. इस दौरान हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाट हर हर महादेव के जयकारों और शिव स्तोत्र के पाठ से गुंजायमान रहे.
| फोटो : पीटीआई.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम साढ़े छह से आठ बजे के बीच ही करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए थे. विभिन्न पार्किंग में सात हजार वाहन खड़े हो चुके थे.
| फोटो : पीटीआई.
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुधवार को ही प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संबंधित एसओपी लागू कर दी है. मेला प्रशासन ने आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा भी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने राज्य सीमा में थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम सैंपलिंग बढ़ा दी.
| फोटो : पीटीआई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
| फोटो : पीटीआई.
Posted by : Vishwat Sen
| फोटो : पीटीआई.