Loading election data...

Friendship Day 2020 : आज है फ्रेंडशिप डे, जानिए राशि के अनुसार कौन हो सकता है आपका सच्चा दोस्त

friendship day 2020: आज फ्रेंडशिप डे है. भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें इससे पहले 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था. इस बार भारत में 2 अगस्त यानी आज फ्रेंडशिप डे है. इस बार कोरोना वायरस के कारण इस दिन बहुत से दोस्त एक-दूसरे से मुलाकाता नहीं कर पाएंगे, परंतु आप अपने दोस्तों को खूबसूरत संदेश भेजकर भी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2020 9:01 AM

friendship day 2020: आज फ्रेंडशिप डे है. भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें इससे पहले 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था. इस बार भारत में 2 अगस्त यानी आज फ्रेंडशिप डे है. इस बार कोरोना वायरस के कारण इस दिन बहुत से दोस्त एक-दूसरे से मुलाकाता नहीं कर पाएंगे, परंतु आप अपने दोस्तों को खूबसूरत संदेश भेजकर भी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह दिन बेहद ही खास होता है. friendship day अगस्त के पहले रविवार ( Sunday ) को मनाये जाने वाला यह दिन दोस्तों के लिए खास मायने रखता है. हमारे ज्योतिष शास्त्र में राशियों को बेहद महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि हर व्यक्ति की राशि का उसके जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का स्वभाव उसके राशि से पता लगाया जा सकता है. आपके रिश्ते लोगों के साथ कैसे रहेंगे ये भी पत लगाया जा सकता है. आइये जानते हैं कि राशि के अनुसार आपकी दोस्ती ( friendship ) कैसी रहेगी…

मेष राशि – आपकी मेष राशि है तो आप धनु राशि वालों को अपना मित्र बना सकते हैं, यह मित्रता अति लाभकारी रहेगी. इस राशि वाले लोगों की वृषभ और तुला राशि के लोगों के साथ दोस्ती सामान्य रहती है. सिंह लग्न व धनु लग्न वाले मित्र भी आपके लिए शुभ होगें.

वृषभ राशि – वृषभ राशि वालों के लिए मकर राशि वाले सच्चे दोस्त रहेंगे. कन्या लग्न व मकर लग्न वाले सच्चे मित्र होंगे. मिथुन राशि से आपकी कम निभेगी.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों को कुंभ राशि वालों का साथ भाग्यवर्धक रहेगा व तुला लग्न व कुंभ लग्न वाले सहयोगी रहेंगे.

कर्क राशि – कर्क राशि वालों के लिए मीन राशि वाले अत्यंत उपयोगी साबित होंगे. वहीं मकर लग्न वाले सहयोगी रहेंगे लेकिन मकर राशि से बचना बेहतर होगा.

सिंह राशि – सिंह राशि वालों के लिए मिथुन व धनु राशि वाले दोस्त उत्तम रहेंगे.

कन्या राशि – कन्या राशि वालों के लिए मिथुन, सिंह राशि वाले उत्तम सहयोगी रहेंगे. वहीं मकर व वृषभ लग्न वाले सामान्य सहयोगी रहेंगे.

तुला राशि – तुला राशि वालों के लिए मकर, कुंभ, वृषभ राशि वाले उत्तम मित्र रहेंगे, वहीं कुंभ, मिथुन लग्न वालों से बचना होगा.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों को मीन, सिंह राशि वाले उत्तम मित्र रहेंगे, वहीं मीन व कर्क लग्न वाले दूर के मित्र ही अच्छे.

धनु राशि – धनु राशि वालों के लिए सिंह व कर्क राशि वाले मित्र उत्तम रहेंगे, वहीं मेष लग्न वाले सामान्य रहेंगे.

मकर राशि – मकर राशि वालों के लिए मिथुन, वृषभ राशिवाले अच्छे मित्र होंगे वही कर्क, कन्या लग्न वाले और वृश्चिक राशि से बचकर रहना होगा.

कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों के लिए तुला, मकर और वृषभ राशियां उत्तम रहेगी वहीं मिथुन व कन्या लग्न वाले धोखा दे सकते हैं.

मीन राशि – मीन राशि वालों के लिए कर्क राशि वाले उत्तम रहेंगे वहीं धनु, सिंह, वृश्चिक वाले सहयोगी रहेंगे.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version