साल 2023 के अंत में बन रहा गजकेसरी और गुरु पुष्य योग, 2024 में इन राशि वालों का होगा भाग्योदय

नए साल की शुरुआत में कई राशि के जातक के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है. इसी बीच गुरु के मार्गी होने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र भी लग रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | December 15, 2023 11:52 AM

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का विशेष महत्व है. हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2023 के अंत में यानी 31 दिसंबर को देव गुरु बृहस्पति मेष राशि में मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में नए साल में कई राशि वाले जातक के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. नए साल की शुरुआत में कई राशि के जातक के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है. इसी बीच गुरु के मार्गी होने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है, इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र भी लग रहा है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. आइए जानते है साल 2023 के अंत में गजकेसरी और गुरु पुष्य योग बनने से किन राशि के जातक के जीवन में लाभ मिलने वाला है…

मेष राशि के पहले भाव यानी भाग्य के भाव में गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे हैं. गजकेसरी के साथ गुरु पुष्य योग इस राशि के जातक के लिए काफी विशेष होगा, जिससे नया साल खुशियों से भरा रहेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो आपके काम की प्रशंसा होगी. इससे उच्च अधिकारी भी प्रसन्न होंगे, जिसके कारण आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. बिजनेस में कोई बड़ी डील साइन हो सकती है.

सिंह राशि के जातक के लिए गजकेसरी योग नौवें भाव में बन रहा है, इस राशि के जातक के जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अब अंत होगा. स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा. अध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा. गुरु पुष्य योग आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है. पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. छात्रों के जीवन में चल रही समस्याएं भी समाप्त होगी.

Also Read: Ravi Pradosh vrat 2023: साल 2023 का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व

धनु राशि साल 2024 धनु राशि के जातक के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, इस राशि के स्वामी गुरु है. धनु राशि के जातक की कुंडली में गजकेसरी योग पांचवे भाव में बन रहा है. ऐसे में इस राशि के जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त हो सकती है. धन की स्थिति मजबूत होगी, जिससे कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version