Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव पर घर लाएं ये चीजें, मिलेगी सुख समृद्धि, होगा खुशियों का आवेदन

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव के मौके पर इन 5 वस्तुओं में से कोई भी एक घर लाने से धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है

By Shaurya Punj | September 7, 2024 9:38 AM

Ganesh Chaturthi 2024: आज 7 सितंबर 2024, शनिवार से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. यह 10 दिवसीय पर्व भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी अपार कृपा पाने का विशेष समय माना जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी से जुड़े कुछ विशेष वस्त्र या प्रतीक होते हैं, जिन्हें घर में रखने से आर्थिक संकट दूर हो सकता है और घर में समृद्धि का वास होता है.

गणेश उत्सव के मौके पर इन 5 वस्तुओं में से कोई भी एक घर लाने से धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है:

Ganesh Chaturthi 2024: आज शुभ योग में गणेश चतुर्थी का पूजन होगा, जाने क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त 

नृत्य करती गणेश प्रतिमा

यदि आप धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो घर में नृत्य करती गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करना शुभ माना जाता है. इस प्रतिमा को ऐसे स्थान पर रखें, जहां से भगवान गणेश की दृष्टि घर के मुख्य द्वार पर पड़ती हो. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

बांसुरी

घर में बांसुरी रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इससे घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं और धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं.

एकाक्षी नारियल

एकाक्षी नारियल को घर में रखने और उसकी नियमित पूजा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. यह वास्तु दोषों को दूर करने में भी सहायक होता है, साथ ही घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती.

घर के मंदिर में शंख

शंख को वास्तु दोष दूर करने में अद्भुत शक्ति माना जाता है. घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना करने से देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

कुबेर की मूर्ति

भगवान कुबेर को उत्तर दिशा का स्वामी माना जाता है. यदि उत्तर दिशा में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए, तो घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.

गणेश उत्सव के इन शुभ दिनों में, इन वस्तुओं को घर में स्थापित करके आप भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी दोनों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version