Ganesh Chaturthi 2024 Puja: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश चतुर्थी शुरू होता है और 10 दिनों तक गणेशोत्सव मनाया जाता है. अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणपति बप्पा के प्रतिमा की स्थापना करने वाले हैं और उसकी पूजा करेंगे, तो यहां जान लें पूजा सामग्री की लिस्ट
गणेश चतुर्थी की सामग्री
गणेश चतुर्थी के त्योहार में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल होता है. हम यहां बताने जा रहे हैं गणेश चतुर्थी की पूजा सामग्री लिस्ट. जनेऊ, रोली, कलश, गंगाजल, मूर्ति स्थापित करने के लिए चौकी, धूप, दीप, कपूर, लाल रंग का कपड़ा, दूर्वा, मोदक, फल, सुपारी, लड्डू, मौली, पंचामृत, लाल चंदन, पंचमेवा इत्यादि.
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त क्या है ?
चतुर्थी तिथि का आरंभ – 6 सितंबर, दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से होगा वहीं इसका समापन – 7 सितंबर, शाम 5 बजकर 36 मिनट पर होगा. इसलिए उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 7 सितंबर दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा.
गणेश चतुर्थी का महत्व क्या है ?
गणेश चतुर्थी की शुरूआत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. और यह त्योहार चतुर्दशी को समाप्त होता है. यह उत्सव 10 दिनों का उत्सव है. गणेश के शरीर के विभिन्न अंगों का अलग महत्व है जिसमें सिर-आत्मान, शरीर- माया, हाथी का सिर- ज्ञान, ट्रंक-ओम का प्रतीक माना जाता है.