गणेश जयंती आज, शुभ मुहूर्त होने वाला है शुरू, ऐसे करें पूजा

Ganesh Jayanti 2024: गणेशजी को सनातन धर्म में सर्वोच्च पूजनीय देवता के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, गणेशजी की विधिपूर्वक पूजा करने से साधक के समस्त विघ्न समाप्त होते हैं और उसके जीवन में सुख, समृद्धि तथा खुशहाली का आगमन होता है. इसके साथ ही, मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

By Shaurya Punj | February 1, 2025 10:14 AM

Ganesh Jayanti 2024: भगवान गणेश को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत से पहले उनकी पूजा अनिवार्य मानी जाती है. महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है. यह पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाने की परंपरा है.

आज मनाई जा रही है गणेश जयंती

पंचांग के अनुसार, हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती का उत्सव मनाया जाता है, जो इस इस साल आज शनिवार, 1 फरवरी को मनाया जा रहा है. चूंकि यह माघ महीने में आता है, इसे माघी गणेश जयंती भी कहा जाता है.

इस दिन मनाई जाएगी जया एकादशी, जानें क्या है इसका महत्व

गणेश जयंती का महत्व

धार्मिक परंपराओं के अनुसार भगवान गणेश को सबसे पहले पूजनीय देवता माना जाता है. उन्हें बुद्धि, समृद्धि और विघ्नों का नाशक माना जाता है. यह विश्वास किया जाता है कि गणेश जयंती के अवसर पर विधिपूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही, इस दिन भगवान गणेश की आराधना से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं. इस दिन उनकी पूजा से मानसिक शांति, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version