Ganesh Puja 2020: आज घर में करें गणेश यंत्र की स्थापना, जानें इन 7 उपायों से भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष और दरिद्रता कैसे हो जाती है दूर
Ganesh Puja ka sahi samay, murthi sthapana ka shubh muhurat aur time, ganpati puja (Ganesh chaturthi 2020) Puja Vidhi, kalash sthapana, Mantra, aarti: आज गणेश चतुर्थी है. आज पूरे देश में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. गणेश जी अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं. हर काम के लिए विघ्न, बाधाओं को दूर करते हैं. यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान के देवता गणेश जी की पूजा करने से बुद्धि तेज होती है.
Ganesh Puja ka sahi samay, murthi sthapana ka shubh muhurat aur time, ganpati puja (Ganesh chaturthi 2020) Puja Vidhi, kalash sthapana, Mantra, aarti: आज गणेश चतुर्थी है. आज पूरे देश में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. गणेश जी अपने भक्तों की हर कष्ट से रक्षा करते हैं. हर काम के लिए विघ्न, बाधाओं को दूर करते हैं. यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान के देवता गणेश जी की पूजा करने से बुद्धि तेज होती है. कहा जाता है कि गणेश जी की कृपा जिस पर हो जाए तो उसका मंगल ही मंगल होता है. भादप्रद माह में चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव मनाया जाता है, यह दिन गणेश जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन जो लोग अपने घर बप्पा को लेकर आते हैं और विधि-विधान से पूजन करते हैं तो बप्पा उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं. आप भी अपनी मनोकामना के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं, जिससे गणेश जी प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं.
गणेश अथर्वशीष का पाठ करें
अगर आप किसी कारण से मानसिक रूप से परेशान हैं या आप शांति का अनुभव नहीं कर पा रहे हैं तो आपको गणेश अथर्वशीष का पाठ करना चाहिए. यह पाठ शांति प्रदान करने वाला है.
घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए
गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए, यह यंत्र बहुत लाभकारी और शुभकारी होता है. मान्यता है कि इस यंत्र को घर में स्थापित करने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, साथ ही किसी तरह की बुरी शक्तियां भी घर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं.
Also Read: Ganesh Chaturthi 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat : कब है गणपति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त, जानिए गणेश पूजा से जुड़ी पूरी जानकारी…
आज हाथी को खिलाएं हरा चारा
गणेश जी गजमुख हैं, जिसके कारण उन्हें गजानन कहा जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे प्रसन्न होकर गणेश जी आपकी में बार-बार आने वाली परेशानियां दूर करते हैं, और सारे संकटो से आपकी रक्षा करते हैं. इस दिन गणेश मंदिर में जाकर दर्शन और प्रार्थना करनी चाहिए.
शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाए
पैसों की तंगी को दूर करने के लिए शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए, भोग लगे हुए गुड़, घी को गाय को खिलाएं. यह उपाय चतुर्थी के दिन से शुरू करके अनंत चतुर्दशी तक करें. इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगेंगी. घर में पैसों का संचयन भी होगा.
इस मंत्र का करें उच्चारण
गणेश चतुर्थी के दिन श्री गजवकत्रम नमो नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेश जी को 108 दूर्वा की गांठो पर गीली हल्दी लगाकर चढ़ाएं. यह उपाय पूरे गणेश उत्सव के दिनों यानि दस दिनों तक करने से तरक्की के योग बनते हैं.
विवाह में आने वाली बाधाएं होती हैं दूर
अगर विवाह में बाधाएं आ रही हैं या शादी के लिए कोई सुयोग्य लड़का या लड़की नहीं मिल पा रही है, तो गणेश जी को गुड़ की 21 गोलियां और दूर्वा अर्पित करनी चाहिए, इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
Also Read: Ganesh Puja 2020, Muhurat, Puja Vidhi, Mantra, Aarti : गणेश पूजा का सही समय क्या है, किस शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना, जानिए पूजा विधि सहित सभी जानकारी
गणेश जी का पसंद है लाल रंग
गणेशजी को लाल रंग पसंद है, इसलिए उनको लाल रंग अर्पित किया जाता है. लाल और सिंदूरी गणेश जी के प्रिय रंग हैं. मान्यता है कि गणेश जी को लाल फूल अर्पित करने से वह प्रसन्न हो जाते हैं
News Posted by: Radheshyam kushawaha