14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Friday 2024: गुड फ्राइडे कल, जानिए इस दिन का खास महत्व, क्यों किया जाता है इस अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान

Good Friday 2024: कल 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. इसी दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया और ये दिन फ्राइडे था इसलिए इसे गुड फ्राइडे कहते हैं.

Good Friday 2024: इस साल कल यानी 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. ईसाई धर्म में इस दिन का खास महत्व है. यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन ही यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था. भले ही इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है लेकिन आपको बता दें यह खुशी का दिन नहीं है.

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे यीशु के क्रूस पर चढ़ने की याद में मनाया जाता है. ईसाइयों के बीच यह व्यापक मान्यता है कि इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद यीशु के पुनर्जीवित होने को ईस्टर के रूप में मनाया जाता है.

ईसाई धर्म में, यह माना जाता है कि जिस दिन यीशु की मृत्यु हुई, वह दुनिया के पापों को अपने साथ ले गए और उनके बलिदान के कारण लोगों को छुटकारा मिलता है और वे मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंच सकते हैं. यीशु का क्रूस पर चढ़ना और मृत्यु उनके बलिदान और मनुष्यों द्वारा किए गए सभी पापों के लिए क्षमा का प्रतीक है.

गुड फ्राइडे के अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान

गुड फ्राइडे के अवसर पर कैथोलिक ईसाई चर्च में मिस्सा अनुष्ठान किया जाता है. यह ईसाइयों का प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान है. इस अनुष्ठान के दौरान चर्च में ईसा मसीह के सामने लोग अपने पापों का प्रायश्चित भी करते हैं

गुड फ्राइडे के खास अवसर पर इन मैसेजेस, कोट्स और वॉट्सऐप स्टेटसगुड फ्राइडे के अवसर पर मिस्सा अनुष्ठान

जरा सा मुस्कुरा देना आज गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, आज गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, आज गुड फ्राइडे 2024 का दिन है!

कैसे कहूं मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
जब भी रोया मेरे प्रभु यीशू को खबर हो गई…
गुड फ्राइडे 2024

सुख है तो परेशानियां भी होंगी
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत होंगी,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दिया,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं.
गुड फ्राइडे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें