15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopashtami 2024: आज मनाया जाएगा गोपाष्टमी, जानें पूजाविधि और धार्मिक महत्व

Gopashtami 2024: हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 09 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस दिन बछड़ों और गायों को सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. यह दिन भगवान विष्णु और गायों की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित माना जाता है.

Gopashtami 2024: इस साल आज 09 नवंबर 2024 को गोपाष्टमी मनाया जा रहा है.  हिन्दू धर्म में गोपाष्टमी का उत्सव प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गायों के साथ चराई आरंभ की थी, इसलिए इसे गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. श्रीमद्भागवत में उल्लेख है कि भगवान श्रीकृष्ण गायों के साथ खेलते थे और उन्हें गायों के प्रति गहरा प्रेम था. गोपाष्टमी के अवसर पर गाय माता की पूजा करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक प्रगति प्राप्त होती है, जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

गोपाष्टमी का शुभ मुहूर्त

पंचाग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 08 नवंबर को रात 11 बजकर 56 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 09 नवंबर को रात 10 बजकर 45 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, गोपाष्टमी का पर्व 09 नवंबर को मनाया जाएगा.

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 54 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट तक.
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 37 मिनट तक.
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 30 मिनट से 05 बजकर 57 मिनट तक.
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक.

पूजाविधि

गोपाष्टमी के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.
इसके पश्चात गाय और बछड़ों को स्नान कराना आवश्यक है.
गौ माता को मेहंदी, रोली और हल्दी से सजाएं.
इसके बाद उन्हें रोली, अक्षत, चंदन लगाकर फल, फूल और धूप-दीप अर्पित करें.
गौ माता की आरती करें और पूजा के उपरांत हरी घास का भोग अर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें