10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस ग्रह के बुरा प्रभाव से कर्ज में डूब जाते हैं लोग, जानें कुंडली के किस योग के कारण लेना पड़ता है कर्ज

Grah Dosh: व्यक्ति का जीवन बहुत ही कष्टमय होता है. हर कोई विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घिरा होता है. कर्ज होने पर उसका पूरा परिवार कष्‍टों का सामना करता है. कर्ज में दबा व्‍यक्‍ति अपने जीवन को नष्‍ट तक करने के बारे में सोच सकता है.

Grah Dosh: व्यक्ति का जीवन बहुत ही कष्टमय होता है. हर कोई विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घिरा होता है. कर्ज होने पर उसका पूरा परिवार कष्‍टों का सामना करता है. कर्ज में दबा व्‍यक्‍ति अपने जीवन को नष्‍ट तक करने के बारे में सोच सकता है. इसकी वजह से मानहानि, पैसों की तंगी और पारिवारिक कलह झेलनी पड़ती है. कर्ज में डूबा व्‍यक्‍ति अपने और अपने परिवार के लिए मुसीबत बन जाता है.

जिसका कारण ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव होता है. कहा जाता है कि अगर कुंडली में षष्ठम, अष्टम, द्वादश भाव कर्ज का कारक भाव होता है. वहीं, मंगल ग्रह को कर्ज का कारक ग्रह माना जाता है. जब कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो या किसी अशुभ ग्रह के साथ युति में हो तो जातक कर्ज के नीचे दब जाता है. इसके अलावा मंगल के अष्टम, द्वादश, षष्ठम भाव में होने पर एवं मंगल के अशुभ स्‍थान में होने की अवस्‍था में व्‍यक्‍ति को कर्ज लेना पड़ जाता है.

छठवां भाव और कर्ज की समस्या

हमारा जन्म होते ही हम सभी अपने प्रारब्ध के चक्र से बंध जाते हैं और जन्मकुंडली हमारे इसी प्रारब्ध को प्रकट करती है, हमारे जीवन में सभी घटनाएं नवग्रह द्वारा ही संचालित होती हैं. आज के समय में जहां आर्थिक असंतुलन हमारी चिंता का एक मुख्य कारण है वहीं एक दूसरी स्थिति जिसके कारण अधिकांश लोग चिंतित और परेशान रहते हैं वह है “कर्ज” धन का कर्ज चाहे किसी से व्यक्तिगत रूप से लिया गया हो या सरकारी लोन के रूप में ये दोनों ही स्थितियां व्यक्ति के ऊपर एक बोझ के समान बनी रहती हैं.

कई बार ना चाहते हुये भी परिस्थितिवश व्यक्ति को इस कर्ज रुपी बोझ का सामना करना पड़ता है, वैसे तो आज के समय में अपने कार्यों की पूर्ती के लिए अधिकांश लोग कर्ज लेते हैं, परन्तु जब जीवन पर्यन्त बनी रहे या बार बार सामने आये तो वास्तव में यह भी हमारी कुंडली में बने कुछ विशेष ग्रहयोगों के कारण ही होता है. हमारी कुंडली में “छटा भाव” कर्ज का भाव माना गया है अर्थात कुंडली का छटा भाव ही व्यक्ति के जीवन में कर्ज की स्थिति को नियंत्रित करता है, जब कुंडली के छठे भाव में कोई पाप योग बना हो या षष्टेश ग्रह बहुत पीड़ित हो तो व्यक्ति को कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है.

Also Read: Grah Dosh: शादी के लिए परेशान है तो करें ये उपाय, जानें कुंडली के अनुसार विवाह के बाद लड़की का भविष्य

जैसे यदि छठ्ठे भाव में कोई पाप ग्रह नीच राशि में भावस्थ हो, छठ्ठे भाव में राहु-चन्द्रमा की युति या राहु-सूर्य के साथ होने से ग्रहण योग बन रहा हो, छठ्ठे भाव में राहु मंगल का योग हो, छठ्ठे भाव में गुरु-चाण्डाल योग बना हो, शनि-मंगल या केतु-मंगल की युति छठ्ठे भाव में हो तो… ऐसे पाप या क्रूर योग जब कुंडली के छटे भाव में बनते हैं तो व्यक्ति को कर्ज की समस्या बहुत परेशान करती है. पेमेंट में बहुत समस्यायें आती हैं. छठ्ठे भाव का स्वामी ग्रह भी जब नीच राशि में हो अष्टम भाव में हो या बहुत पीड़ित हो तो कर्ज की समस्या होती है.

इसके अलावा “मंगल” को कर्ज का नैसर्गिक नियंत्रक ग्रह माना गया है. अतः यहां मंगल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है यदि कुंडली में मंगल अपनी नीच राशि (कर्क) में हो आठवें भाव में बैठा हो, अन्य प्रकार से अति पीड़ित हो तो भी कर्ज की समस्या बड़ा रूप ले लेती है. यदि छठ्ठे भाव में बने पाप योग पर बलि बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही हो तो कर्ज का रीपेमेंट संघर्ष के बाद हो जाता है या व्यक्ति को कर्ज की समस्या का समाधान मिल जाता है, परन्तु बृहस्पति की शुभ दृष्टि के आभाव में समस्या बनी रहती है.

छठ्ठे भाव में पाप योग जितने अधिक होंगे उतनी समस्या अधिक होगी, अतः कुंडली का छठा भाव पीड़ित होने पर लोन आदि लेने में भी बहुत सतर्कता बरतनी चाहिये. बहुत बार व्यक्ति की कुंडली अच्छी होने पर भी व्यक्ति को कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसका कारण उस समय कुंडली में चल रही अकारक ग्रहों की दशाएं या गोचर ग्रहों का प्रभाव होता है, जिससे अस्थाई रूप से व्यक्ति उस विशेष समय काल के लिए कर्ज के बोझ से घिर जाता है.

कर्ज मुक्‍ति के लिए मंगलवार और बुधवार को करें ये उपाय

कभी भी मंगलवार और बुधवार के दिन कर्ज का लेन-देन बिलकुल भी नहीं करें. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को लिया गया कर्ज आसानी से नहीं उतर पाता है. इसलिए इस दिन किसी भी तरह का पैसों का लेनदेन बिलकुल भी न करें.

Also Read: ये ग्रह बनते हैं आपकी तरक्की में बाधक, जानें आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर करने का ज्योतिष उपाय

मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव देता है कर्ज

कुंडली में मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव है तो इसकी शांति के लिए भात पूजा, दान, यज्ञ और मंत्र जाप करना चाहिए. ज्‍योतिष के अनुसार मंगल का अशुभ प्रभाव भी जातक को कर्ज के तले दबा देता है.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594-9545290847

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें