अगर कुंड़ली में ग्रह दोष हो तो मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की अशुभ स्थिति की वजह से समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पाती है.
कुंड़ली में ग्रह दोष | Prabhat khabar
ज्योतिष के अनुासार 9 ग्रह होते हैं और सूर्य को इनका राजा माना जाता है.ऐसे में माना जाता है कि सूर्य देव की साधना करने से बाकि ग्रह भी आपको परेशानी नहीं पहुंचाते है.
Surya Dev | Prabhat khabar
वेदों में सूर्य को संसार की आत्मा माना गया है. ऋग्वेद के देवताओं कें सूर्य का महत्वपूर्ण स्थान है. यजुर्वेद के अनुसार सूर्य को भगवान का नेत्र माना जाता है.
Surya Puja | Prabhat khabar
रोज स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं. सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. इस काम से पितृ कृपा मिलती है.
रोज स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं | Prabhat khabar
तुलसी को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. इस उपाय से विष्णु और महालक्ष्मी की कृपा मिलती है.
तुलसी को जल चढ़ाएं | Prabhat khabar
रविवार के दिन किसी गरीब को काले कंबल का दान करें. इससे राहु-केतु के बुरे असर दूर होते हैं.
गरीब को काले कंबल का दान करें | Prabhat khabar
शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और काले तिल का दान करें. इस उपाय से शिवजी के साथ ही सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं.
शिवलिंग | Prabhat khabar
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस उपाय बड़ी-बड़ी परेशानियों से भी मुक्ति मिल सकती है.
रंगीन मछली | Prabhat khabar