16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Grah Gochar: शुक्र के बाद बुध होंगे अस्त, सूर्य-मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, जानें ग्रहों की स्थिति और प्रभाव

Grah Gochar: राहु और गुरु मेष राशि विराजमान है. चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च के होकर के गोचर में चल रहे हैं. सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे. वहीं शुक्र कर्क राशि में वक्री हैं. कर्क राशि में सूर्य और शुक्र की युति से राजभंग योग बनेगा.

Grah Gochar: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल बदलने को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा सभी ग्रहों की चाल भी समय-समय पर बदलती रहती है. इसका भी प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है. इस वक्त कई ग्रह अपनी राशि बदलेंगे ही साथ ही कुछ ग्रह की चाल में बदलाव भी देखने को मिलेगा. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्र ग्रह 7 अगस्‍त को सिंह से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर चुके है. इसके अगले ही दिन यानी 08 अगस्त को इसी राशि में अस्त हो गए हैं. फिर शुक्र इस राशि में 02 अक्तूबर तक रहेंगे. फिर इसके बाद 4 सितंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे. उसके बाद सूर्य 17 अगस्‍त को अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. 18 अगस्त को मंगल सिंह से निकलकर बुध की राशि कन्‍या में प्रवेश करेंगे. इसी दिन शुक्र कर्क राशि में उदित होंगे. सबसे आखिर में 24 अगस्‍त को बुध सिंह राशि में वक्री चाल से चलना आरंभ कर देंगे.

ग्रहों की स्थिति

राहु और गुरु मेष राशि विराजमान है. चंद्रमा वृषभ राशि में उच्च के होकर गोचर में चल रहे हैं. सूर्य कर्क राशि में गोचर करेंगे. वहीं शुक्र कर्क राशि में वक्री हैं. कर्क राशि में सूर्य और शुक्र की युति से राजभंग योग बनेगा. बुध और मंगल सिंह राशि में है. केतु तुला राशि में और वक्री शनि कुंभ राशि के गोचर में चल रहे हैं. सूर्य की संक्रांति 17 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 30 मिनट 40 सेकंड पर अपनी स्वराशि सिंह राशि में गोचर करेंगे. पुण्य काल सूर्योदय से मध्याह्न तक रहेगा. एक दिन पहले पुरुषोत्तम मास 16 अगस्त को समाप्त हो रहा है. वहीं बुध 26 अगस्त को पश्चिम दिशा और सिंह राशि में अस्त हो जाएंगे. फिर 28 अगस्त को बुध वक्री हो जाएंगे. वर्तमान समय में शुक्र वक्री चल रहे हैं और अस्त है. 17 अगस्त को शुक्र शाम 08 बजकर 25 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय होंगे.

18 अगस्त को मंगल करेंगे कन्या राशि में गोचर

मंगल ग्रह 18 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसके आलावा गुरु 5 सितंबर को मेष राशि में वक्री होंगे. फिर शुक्र 3 सितंबर को कर्क राशि में मार्गी हो जाएंगे. अगर शनि की बात करें तो 25 जून से वक्री चल रहे शनिदेव 4 नवंबर को मार्गी होंगे. 17 अगस्त को 4 ग्रह सूर्य चंद्रमा बुध और मंगल सिंह राशि मे होने के कारण प्राकृतिक आपदा का योग है, भूकम्प, भूस्खलन, हवाई दुर्घटना, रेलमार्ग दुर्घटना आदि यह योग 16 अगस्त से 15 बजकर 08 मिनट से 18 अगस्त मध्य रात्रि तक योग बना है.

Also Read: Guru Vakri 2023: 12 साल बाद मेष राशि में उल्टी चाल चलेंगे देव गुरु बृहस्पति, इन राशि वालों की पलट जाएगी किस्मत
जानिए देश-दुनिया पर क्या पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिषाचार्य डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इन ग्रहों के गोचर से कई प्राकृतिक घटनाएं बढ़ने की संभावनाएं हैं. कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. शनि-मंगल का दृष्टि संबंध के कारण कहीं-कहीं प्राकृतिक आपदाएं मतलब आकाशीय बिजली गिरने, आंधी व भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. देश में विरोध और प्रदर्शन होने के साथ विवाद की भी आशंका बन सकती हैं. वहीं महंगाई पर रोकथाम लगना 25 अगस्त से शुरू होने की संभावना है, जब बुध अस्त होकर सूर्य के साथ सिंह राशि में होगा. इसके साथ ही सूर्य देव के राशि परिवर्तन से मौसम में बदलाव आएगा. इस दौरान बारिशि होने के योग बनेंगे. वहीं बुध की चाल में बदलाव होने से बाजार और शेयर मार्केट की स्थिति को सुधार होने की संभावना बन रही है.

Also Read: Grah Dosh: थैलेसीमिया बीमारी को रोकने के लिए कुंडली मिलान जरूरी, जानें कारण और ज्योतिषीय उपचार
इन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ

इन ग्रहों की चाल में बदलाव होने से मेष, मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए आने वाला समय शानदार रहने वाला है. इस महीने आपको धनलाभ होने का योग है. इस राशि के नौकरीपेशा वाले लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. वहीं इस अवधि में वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं. वहीं प्रतियोगी छात्र हैं, उनके लिए समय शानदार साबित होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. वहीं अगस्त का महीना अन्य राशियों के लिए मिश्रित फरकारक रहेगा. वहीं सिंह राशि के लोगों के लिए ग्रह गोचर किस्‍मत बदलने वाले साबित हो सकते हैं. करियर में सफलता मिलने के साथ ही इन्हें विशेष रूप से आर्थिक लाभ होगा.

Also Read: सावन में कब है हरियाली तीज, नाग पचमी, एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत और रक्षाबंधन, यहां देखें त्योहारों की लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें