Grah-Nakshatra 2021: इस योग में होगी नए साल की शुरुआत, जानिए जनवरी 2021 में 2 बार बनेगा ये शुभ संयोग

Grah-Nakshatra 2021: अगले सप्ताह 2021 की शुरुआत होने वाला है. वहीं, नए साल का पहला दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस दिन शुक्रवार होने के साथ ही पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. ये योग इस 31 दिसंबर 2020 की शाम 7 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा और 1 जनवरी की शाम तक रहेगा. गुरु और शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग खरीदी-बिक्री के लिए बहुत शुभ रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 5:31 PM

Grah-Nakshatr 2021: अगले सप्ताह 2021 की शुरुआत होने वाला है. वहीं, नए साल का पहला दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस दिन शुक्रवार होने के साथ ही पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. ये योग इस 31 दिसंबर 2020 की शाम 7 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा और 1 जनवरी की शाम तक रहेगा. गुरु और शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग खरीदी-बिक्री के लिए बहुत शुभ रहेगा. वहीं, सूर्य-बुध ग्रह की युति से बुधादित्य योग भी इसी दिन बन रहा है. पुष्य और बुधादित्य दोनों योग के चलते किए गए कामों में सफलता मिलेगी. नए साल के पहले ही दिन पुष्य योग में ज्वेलरी, प्रॉपर्टी, व्हीकल और नए कपड़ों की खरीदी करना भी शुभ रहेगा. शुक्रवार के स्वामी शुक्र देव हैं. ये सुख-समृद्धि देने वाले देवता हैं. इसलिए साल का पहला दिन शुभ रहेगा.

जनवरी 2021 में दो बार बन रहा पुष्य नक्षत्र का संयोग

जनवरी 2021 के पहले ही दिन यानी 1 तारीख दिन शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र होने से शुक्र-पुष्य का संयोग बन रहा है. इस दिन सुख-सुविधाएं और विलासिता से जुड़ी चीजों की खरीदारी शुभ मानी गई है. इस दिन कपड़े, आभूषण और सुगंधित चीजों की खरीदारी खासतौर से करनी चाहिए. वहीं, इसी महीने 28 तारीख को गुरुवार होने से साल का पहला गुरु पुष्य संयोग बन रहा है. इस दिन हर तरह की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.

गुरु पुष्य संयोग में किए गए कामों में सफलता मिलती है. इस दिन कोई भी शुभ काम शुरू किया जा सकता है. गुरु पुष्य योग में कोई भी बिजनेस डील करना फायदेमंद होता है. ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि इस योग पर शनि और गुरु दोनों का शुभ प्रभाव रहता है, इसलिए लंबे समय तक फायदा देने वाले काम इस योग में शुरू करने चाहिए. प्रॉपर्टी संबंधित काम और पैसों के निवेश के लिए भी ये योग बहुत अच्छा माना गया है.

अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं ये काम

साल 2021 के पहले दिन पुष्य नक्षत्र के योग में खरमास के बावजूद अभिजित मुहूर्त में खास काम और खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन खरीदारी करना शुभ व समृद्धि देने वाला रहेगा. पुष्य और अभिजीत मुहूर्त दोनों के संयोग में की गई खरीदी व अन्य शुभ कार्य सकारात्मक परिणाम देने वाले होंगे.

खरमास में खरीदारी पर रोक नहीं, सूर्य उपासना से मिलेगा लाभ

16 दिसंबर से खरमास शुरू हो गया. यानी सूर्यदेव धनु राशि में आ गए हैं, जिससे विवाह और अन्य मांगलिक काम 14 जनवरी तक नहीं किए जाएंगे. लेकिन, खरमास में जमीन, मकान या वाहन खरीदारी की जा सकती है.

शास्त्रों में मलमास के दौरान खरीदारी की मनाही नहीं है. साथ ही कोई भी सामान-वाहन खरीदा जा सकता है. इन दिनों में कपड़े, आभूषण, मकान, प्लॉट या रियल इस्टेट से जुड़ी खरीदारी भी की जा सकती है. साथ ही इस दौरान सूर्य उपासना करना विशेष फलदायी माना जाता है.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version