Gupt Navratri 2021: हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है. साल में कुल चार नवरात्रि आते है. इसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है. वहीं शारदीय और नवरात्रि के बारे में आमतौर पर सभी लोग जानते है. माग्यता है कि गुप्त नवरात्रि व्रत करने पर विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है.
गुप्त नवरात्रि में सात्विक और तांत्रिक पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि में पूजा और मनोकामना को गुप्त रखा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, फल दोगुना मिलता है. गुप्त नवरात्रि के दौरान विवाह, नौकरी आदि संबंधित कई उपाय भी किये जाते हैं. इस साल माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. आइए जानते है इस दिन विवाह, नौकरी, संतान प्राप्ति से लेकर कर्ज से मु्क्ति पाने के लिए करें ये उपाय…
गुप्त नवरात्रि का व्रत रखना चाहिए. व्रत के दौरान संतान प्राप्ति के लिए 9 दिन मां दुर्गा को पान का पत्ता अर्पित करना चाहिए. पान का पत्ता कटा-फटा नहीं होना चाहिए. पूजा के दौरान नन्दगोपगृह जाता यशोदागर्भ सम्भवा ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने पर मनोकामना पूरी होती है.
अगर विवाह में कोई बाधा आ रही है तो पूरे 9 दिन पीले फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए. इस दौरान कात्यायनी महामाये, महायोगिनयधीश्वरी नन्दगोपसुतं देवी, पति में कुकू ते नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
नौकरी और जॉब में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो गुप्त नवरात्रि का व्रत करना चाहिए. इस व्रत के दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा को बताशे पर रखकर लौंग अर्पित करनी चाहिए. इस दौरान सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय: मंत्र का जाप करना चाहिए.
खराब सेहत से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन तक देवी मां को लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए. इस दौरान ऊं क्रीं कालिकायै नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति स्वस्थ होता है और घर में सुख समृद्धि आती है.
कर्ज और किसी वाद-विवाद से आप परेशान है. इस समस्या से अगर मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए 9 दिन तक देवी मां के सामने गुग्गल की सुगंध वाला धूप जलाएं. ऐसा करने से समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस दौरान ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करना चाहिए.
Posted by: Radheshyam Kushwaha