Guru Gobind Singh Jayanti 2025: अगले साल की शुरुआत में ही गुरु गोबिन्द सिंह की जयंती, नोट कर लें डेट
Guru Gobind Singh Jayanti 2025: हर वर्ष पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर गुरुद्वारों को अत्यंत सुंदरता से सजाया जाता है. विभिन्न स्थानों पर जुलूस निकाले जाते हैं, भजन, कीर्तन, अरदास और लंगर का विशेष आयोजन किया जाता है. इस दिन गुरु के बलिदान और उनकी वीरता को स्मरण करते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी केवल भारत के इतिहास में ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे महान व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं. वे एक उत्कृष्ट दार्शनिक, लेखक, और कवि के साथ-साथ अद्वितीय रणनीतिकार और असाधारण योद्धा भी थे. वे सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु हैं, जिन्होंने सिख धर्म के सिद्धांतों को पूरी तरह से स्थापित कर इस पंथ को स्थिरता दी. आइए जानते हैं कि नए साल जनवरी 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती कब मनाई जाएगी.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2025 कब है
पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 05 जनवरी को रात 08:15 बजे प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 06 जनवरी को दोपहर 06:23 बजे होगा. अतः गुरु गोबिंद सिंह जयंती 06 जनवरी को मनाई जाएगी.
Lucky Zodiac Sign 2025: अगले साल इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा
पटना में 10वें गुरु का जन्म हुआ था
गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 1666 में पटना में हुआ. वे नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के एकमात्र पुत्र थे, जिनका बचपन का नाम गोबिंद राय था. 11 नवंबर, 1675 को, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के पश्चात, वे 10वें गुरु के रूप में स्थापित हुए. इस समय उनकी आयु केवल 9 वर्ष थी.
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुरु गोबिंद सिंह जयंती का महत्व
गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के अवसर पर खालसा पंथ की नींव रखी थी. उनके जीवनकाल में उन्होंने अनेक साहित्यिक रचनाएं कीं. सिख धर्म के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण नियम स्थापित किए, जिनका पालन आज भी किया जाता है.
Budh Gochar 2025: नए साल की शुरूआत में बुधदेव बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों को होगा फायदा