Loading election data...

Guru Purnima 2024 Date: सवार्थ सीधी योग में है गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ समय

Guru Purnima 2024: हिंदू धर्म में 21 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही उत्साह, पूरे विधि विधान और गुरु को समर्पित होकर मनाया जाएगा.

By Shaurya Punj | July 4, 2024 1:31 PM
an image

Guru Purnima 2024 Date: गुरु पूर्णिमा, जिसे व्यास पूर्णिमा और वेद व्यास जयंती के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व प्रति वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस वर्ष गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई 2024 को रविवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग में पड़ रही है.

सर्वार्थ सिद्धि योग एक विशेष योग है जिसमें किया गया कोई भी कार्य विशेष फल प्रदान करता है. इस दिन गुरुओं की पूजा करना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना अत्यंत शुभ माना जाता है. गुरु को ज्ञान और ज्ञानोदय का प्रतीक माना जाता है. इस दिन गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके मार्गदर्शन का स्मरण करने का अवसर होता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने से ज्ञान, शिक्षा, सफलता, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

July 2024 Grah Gochar: जुलाई में होगा इन राशियों का परिवर्तन, जानें किन पर होगा विशेष प्रभाव 

स्वार्थ सिद्धि योग का समय

पंचांग के अनुसार 21 जुलाई 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 05 बजकर 33 मिनट से प्रारंभ होकर पुरे दिन रहेगा.

गुरु पूर्णिमा का धार्मिक महत्व

यह पर्व ऋषि वेद व्यास को समर्पित है, जिन्होंने महाभारत, वेद, पुराण और अनेक धार्मिक ग्रंथों की रचना की थी. इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. हिंदू धर्म में गुरु को ज्ञान, ज्ञानोदय और आध्यात्मिक मार्गदर्शन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन शिक्षक, माता-पिता और गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है.

सर्वार्थ सिद्धि योग में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व

सर्वार्थ सिद्धि योग में किया गया कोई भी कार्य विशेष रूप से शुभ माना जाता है और इच्छा पूर्ति में सहायक होता है. इस दिन गुरुओं की पूजा करने से ज्ञान, शिक्षा, सफलता, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है. दान-पुण्य करने से पुण्य की वृद्धि होती है और नकारात्मकता दूर होती है.

जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version