Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, नौकरी और व्यापार में होगी तरक्की
Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन अपने से बड़ों का मान सम्मान करना चाहिए और आपने गुरु को राशि अनुसार कुछ चीजों को दान करना चाहिए.
Guru Purnima 2024
आषाढ़ मास की आखिरी दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि 20 और 21 जुलाई 2024 दिन शनिवार और रविवार को है. इस दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरु पूर्णिमा तिथि पर पूजा, जप, तप और दान करने से अमोघ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन लक्ष्मी नारायण और वेदव्यास जी की विधि विधान से पूजा की जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन ही आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान किया जाएगा. उस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर सकते हैं. जो इस समय स्नान न कर पाएं, वे सूर्योदय के बाद कर सकते हैं.
घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए क्या करना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा तिथि पर विशेष उपाय करने के बारे में भी बताया गया है. इन उपायों को करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. अगर आप भी सुख, शांति और धन पाना चाहते हैं, तो गुरु पूर्णिमा तिथि पर राशि के अनुसार इन चीजों का दान करे. आइए जानते हैं कि वह कौन सी चीजे है, जिन्हे गुरु पूर्णिमा के दिन दान करना चाहिए…
गुरु पूर्णिमा पर जरूर करना चाहिए ये काम
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह में स्नान और पूजा करने के बाद गुरु के पास जाएं या फिर उनको घर पर आमंत्रित करें. उनका आदर-सत्कार करें और पैर छूकर आशीर्वाद लें, इसके बाद भोजन कराएं और उन्हें उपहार दें. गुरु पूर्णिमा के दिन यह काम करने से आपकी उन्नति होगी. क्योंकि गुरु की सेवा करने से कुंडली का गुरु दोष दूर होता है. गुरु की कृपा के बिना आपको ज्ञान और मोक्ष दोनों ही प्राप्त नहीं हो सकता. गुरु पूर्णिमा के दिन किसी गरीब ब्राह्मण को पीले वस्त्र, हल्दी, पीतल के बर्तन, गुड़, घी, पीले चावल आदि का दान कर सकते हैं. देव गुरु बृहस्पति की भी पूजा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
गुरु पूर्णिमा के दिन राशि अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए?
मेष राशि: गुरु पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातक अपने गुरु को लाल रंग की कपड़े और मिठाई दान दें.
वृष राशि: गुरु पूर्णिमा के दिन वृष राशि के जातक अपने गुरु को माखन, मिश्री, शक्कर सफेद रंग के वस्त्र और मिठाई का दान दें.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन हरे रंग के कपड़े और मूंग का दान करें, इसके साथ ही गौ माता को हरी घास खिलाएं.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. इसके साथ ही गरीब जरूरतमंदो को अनाज का दान करें.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को पीतांबर और बूंदी के लड्डू का दान करें, इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को भोजन कराकर उन्हें सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें.
Also Read: Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी कब है? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व
इन राशि वालों को क्या दान करना चाहिए?
तुला राशि: तुला राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को सफेद रंग के अंग वस्त्र और चावल का दान करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक अपने गुरु को लाल रंग के पुष्प के माला को पहनाकर उनका उचित सम्मान करें और इच्छा अनुसार दान दें.
धनु राशि: धनु राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को लाल मिठाई और गेरुआ रंग के कपड़े का दान दें.
मकर राशि: मकर राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को काले रंग के कंबल और काली उड़द का दान दें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को काले रंग के वस्त्र और काले तिल का दान दें.
मीन राशि- राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को हल्दी, बेसन, पीले रंग के कपड़े, ना दाल आदि चीजों का दान करें.