Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु के लिए समर्पित है. यह मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीहरि की विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वैसे तो गुरुवार के दिन के कई ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलती है. अब बृहस्पतिवार का दिन समाप्त होने को है, तो शाम के वक्त के भी ऐसे उपाय हैं, जिन्हें कर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं, यहां से जानें
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने पर करें ये काम
गुरुवार की शाम जरूर करें ये उपाय
- गुरुवार की शाम को सूरज के अस्त होने के बाद केले के पेड़ की जड़ में एक रुपये का सिक्का दबा दें. इस क्रिया से मां लक्ष्मी की कृपा आपके और आपके परिवार पर सदैव बनी रहेगी. इससे घर में किसी प्रकार का विवाद या क्लेश नहीं होगा.
- गुरुवार की शाम को एक रुपये का सिक्का, एक गुड़ की डली और सात हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के निकट फेंक दें. इससे आपकी सभी इच्छाएं शीघ्र पूरी होंगी.
- गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस कार्य से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और आपके सभी बिगड़े काम सफल होते हैं. साथ ही, आपकी सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं.
- बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार की शाम को उन्हें गुड़ चढ़ाना न भूलें. इससे बृहस्पति देव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.
- यदि आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, तो गुरुवार को सुबह स्नान के बाद केले के पेड़ की जड़ में चना डालें.