Hanuman Jayanti 2020 : जानें हनुमान जयंती पर कैसे करें पूजा, व्रत और क्या है इसके पीछे की कथा
Hanuman Jayanti 2020 : हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए देवताओं में हनुमान जी का महत्व काफी ज्यादा होता है.भारतीय महाकाव्य रामायण में वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं. इस धरती पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें एक बजरंगबली भी हैं. इसलिए भी इनकी भक्ति का महत्व ज्यादा है. उनके जन्म के उल्पक्ष पर हर वर्ष मनाए जाने वाला श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती Hanuman Jayanti बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. इस वर्ष हनुमान जयन्ती 8 अप्रैल 2020 बुधवार को है.अंजनी पुत्र बजरंगबली का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बजरंगबली अपने भक्तों के पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर उनपर कृपा करते हैं. उनकी मनोकामना आज जरुर पूर्ण होती है.
Hanuman Jayanti 2020 : हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए देवताओं में हनुमान जी का महत्व काफी ज्यादा होता है.भारतीय महाकाव्य रामायण में वे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं. इस धरती पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें एक बजरंगबली भी हैं. इसलिए भी इनकी भक्ति का महत्व ज्यादा है. उनके जन्म के उल्पक्ष पर हर वर्ष मनाए जाने वाला श्री हनुमान जन्मोत्सव या हनुमान जयंती Hanuman Jayanti बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है. इस वर्ष हनुमान जयन्ती 8 अप्रैल 2020 बुधवार को है.अंजनी पुत्र बजरंगबली का जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बजरंगबली अपने भक्तों के पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर उनपर कृपा करते हैं. उनकी मनोकामना आज जरुर पूर्ण होती है.
हनुमान जयंती व्रत तथा पूजा विधि :
– हनुमान जयंती के दिन व्रत रखने वालों को विधिपूर्वक पूजा -पाठ कर इस व्रत को रखना चाहिए.
– इस दिन व्रती को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
– इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर प्रभु श्री राम, सीता मैया और हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए
– स्नानादि कार्य से निवृत होकर इस व्रत का संकल्प करना चाहिए.
– घर के पूजा स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए.
– प्रतिमा की विधिवत पूजा करना चाहिए.
– आज हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ जरुर करें.
– श्री रामचरित मानस के सुंदरकांड का अखंड पाठ करें
– हनुमान जी को भोग लगाएं.
भोग एवं पूजा सामग्री :
प्रसाद के रूप में गुड़, भीगे हुए चने, बेसन के लड्डू ,आटे को घी में सेंककर गुड मिलाये हुए लड्डू जरुर चढ़ाएं .
पूजा के लिए सामग्री :
सिंदूर, केसर, चंदन, अगरबत्ती, धुप, शुद्ध घी के दीप , हनुमान जी के लाल वस्त्र, ध्वजा व गेंदा, कनेर का फूल या गुलाब आदि का लाल और पीला फूल चढाएं.
हनुमान जयंती से जुड़ी कथा :
मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म 58 हजार वर्ष पहले त्रेतायुग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन पृथ्वी लोक पर हुआ था. बजरंगबली को शंकर भगवान का 11वां रूद्र अवतार माना जाता है.हनुमान जी को भगवान शिव का 11 वां रुद्र अवतार माना गया है.उनके जन्म के बारे में पुराणों में जो उल्लेख किया गया है उसके अनुसार अमरत्व की प्राप्ति के लिए जब देवताओं व असुरों ने समुद्र मंथन किया तो उससे निकले अमृत को असुरों ने छीन लिया और आपस मे ही वो लड़ने लगे. तब भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर सामने आए.इस समय भगवान शिव ने अपने वीर्य का त्याग किया और उस वीर्य को पवनदेव ने वानरराज केसरी की पत्नी अंजना के गर्भ में प्रवेश करा दिया. जिसके फलस्वरूप मां अंजना के गर्भ से केसरीपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था.
Hanuman Jayanti 2020 date :
हनुमान जयन्ती तिथि :
इस वर्ष हनुमान जयन्ती 8 अप्रैल 2020 बुधवार को है.