Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानि कल है. पंचांग के अनुसार कल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि है. हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. हनुमान जी की पूजा करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद शुभ माना जाता है. हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. मंगलवार दिन पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, यानि वो कलयुग में भी जीवित हैं. बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की जयंती के दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपकी सारी परेशानियों का अंत हो जाता है. आइए जानते है कुछ ज्योतिषीय उपाय के बारे में-
हनुमान जयंती पर बन रहा शुभ योग का संयोग
धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है. कहा जाता है कि हनुमान जी कलयुग में भी जीवित हैं. ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के देवता कहा गया है. ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बताया कि इस साल हनुमान जयंती पर बेहद खास संयोग बन रहा है. हनुमान जी का जन्म मंगलवार दिन और चित्रा नक्षत्र में हुआ था. इस साल हनुमान जयंती पर चित्रा नक्षत्र और वज्र नामक योग रहेगा. इसके साथ ही मंगल ग्रह भी इस दिन अपने मित्र की राशि मीन में प्रवेश करेंगे.
हनुमान जयंती का शुभ पूजा मुहूर्त क्या है?
हनुमान जयंती की पूजा 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार की सुबह 8 बजकर 2 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच होगी. वहीं शाम के समय 5 बजकर 30 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट तक के बीच हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. यह समय पंचांग के अनुसार, बेहद शुभ माना गया है.
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए क्या करना चाहिए ?
हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पूजा से कई चमत्कारी लाभ होते हैं. इस दिन जो जातक शनि दोष, ढैय्या, साढ़ेसाती या किसी भी अन्य अशुभ प्रभावों से परेशान हैं, तो उन्हें हनुमान जयंती पर सरसों के तेल के दीपक में काला तिल डालकर हनुमान जी के सामने जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
कर्ज और कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत पाने के उपाय
हनुमान जयंती पर वीर बजरंगबली को लड्डू, तुलसी की माला और लाल चोला जरूर अर्पित करें, इस दिन चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इसके अलावा 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस दिन यह ज्योतिषीय उपाय करने पर कर्ज, धन, कोर्ट-कचहरी आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.