Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: कभी न खत्म हो धन वैभव, अक्षय तृतीया पर शेयर करें शुभकामनाएं

Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. अक्षय का मतलब होता है, जिसका क्षय न हो. जो सार्वभौम हो, जो सदा के लिए हो. 26 अप्रैल यानी आज रविवार को अक्षय तृतीया है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.अक्षय तीज की गिनती युगादि तिथियों में होती है, ऐसा भविष्य पुराण कहता है. मान्यता है अक्षय तृतीया के दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को फेसबुक एवं वाट्सएप से बधाई देते हैं. आप यहां से अपने दोस्तों एवं करीबियों को अक्षय तृतीया के संदेश भेजें...

By Shaurya Punj | April 26, 2020 1:29 PM

मुख्य बातें

Happy Akshaya Tritiya 2020 Wishes Images, Quotes, Messages: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. अक्षय का मतलब होता है, जिसका क्षय न हो. जो सार्वभौम हो, जो सदा के लिए हो. 26 अप्रैल यानी आज रविवार को अक्षय तृतीया है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है.अक्षय तीज की गिनती युगादि तिथियों में होती है, ऐसा भविष्य पुराण कहता है. मान्यता है अक्षय तृतीया के दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में लोग अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को फेसबुक एवं वाट्सएप से बधाई देते हैं. आप यहां से अपने दोस्तों एवं करीबियों को अक्षय तृतीया के संदेश भेजें…

लाइव अपडेट

शुभ अक्षय तृतीया

इस अक्षय तृतीया पर

आपको हर वो खुशी मिले

जिसकी आपने इच्छा की है

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ अक्षय तृतीया

आपके घर में धन की बरसात हो

लक्ष्मी का वास हो

संकटों का नाश हो

शांति का वास हो

Happy Akshay Tritiya

शुभ अक्षय तृतीया

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो।

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

शुभ अक्षय तृतीया

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें।

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

शुभ अक्षय तृतीया

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो

माँ लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो

उन्नति का सिर पर ताज हो

और घर में शांति का वास हो

सोने का रथ, चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आई,

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई।

मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए

आपको एवं आपके परिवार को अक्षया तृतीया की शुभकामनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे

आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें

आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए

अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं

घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो, संकट का नाश हो,

रिश्तों में बनी रहे मिठास अपनों के संग,

प्रेम का हर रिश्तों में एहसास हो.

Happy Akshay Tritiya 2020

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें।

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।

Happy Akshaya Tritiya

इस अक्षय तृतीया पर, आपको हर वो खुशी मिले

जिसकी आपने इच्छा की है.

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें.

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.

Happy Akshay Tritiya.

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो लक्ष्मी का आगमन,

अक्षय तृतीया की बधाई

कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस-पास घूमती रहें,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार

इस अक्षय तृतीया पर

मिले आपको अपनों का प्यार

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो।

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन।

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोने का रथ, चांदी की पालकी,

बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आई,

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया के इस दिन

आपको शुभकामनाएं और

सफलता जो कभी कम न हो

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल से दिल मिलाते रहिये

हमारे घर आते जाते रहिये

अक्षय तृतीया का मौका है.

खुशियों के गीत गाते रहिये

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

आइए सफलता और

सौभाग्य का दिन मनाएं

और कभी कम न होने वाले

भाग्य और मस्ती का

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिल के दरवाजे खोल दो

जो मन में है बोल दो

अक्षय तृतीया की खुशियों में

प्रेम का शहद घोल दो

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

घनर घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार,

भेंट में आये उपहार ही उपहार.

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके घर में धन की बरसात हो.

लक्ष्मी क वास हो.

संकटों का नाश हो.

शान्ति का वास हो.

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,

भगवान आपको दे इतना धन ,

की आप चिल्लर को तरसे

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

नोटों से भरी जेब हो

खुशियों से भरा परिवार

इस अक्षय तृतीया पर

मिले आपकों अपनों का प्यार

अक्षय तृतीया की बधाई

सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई

देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया की बधाई

अक्षय तृतीया आई है

संग खुशियां लाई है

सुख समृद्धि पाई है

प्रेम की बहार छाई है

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई

इस अक्षय तृतीया परआपको हर वो ख़ुशी मिले

जिसकी आपने इच्छा की है

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं

कामयाबी कदम चूमती रहे

खुशियां आस पास घूमती रहे

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार

Next Article

Exit mobile version