अपने चाहने वालों को यहां से भेजें सरस्वती माता की पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2025 Wishes: विद्यार्थियों का सबसे बड़ा त्योहार सरस्वती पूजा, 3 फरवरी 2025 को मनाई जा रहा है. ऐसे में आइए जानते ज्ञान की देवी मां सरस्वती के आगमन पर अपनों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं

By Shaurya Punj | February 3, 2025 6:34 AM

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2024 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष बसंत पंचमी 3 फरवरी को है, अर्थात आज। इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है। इस पावन अवसर पर आप एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2024 Wishes: लेकर मौसम की बहार

लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी 2025

आज मनाई जा रही है बसंत पंचमी, यहां से जानें सरस्वती पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त से जुड़ी हर अपडेट

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2025 Wishes: सर्दी के जाते ही बसंत आए

सर्दी के जाते ही बसंत आए, खुशियों का संग साथ लाए।
संगीत की हो मधुर धुन, मां सरस्वती का आशीष आए।
बसंत पंचमी 2025 की मंगलकामनाएं

आज सरस्वती पूजा पर वीणापाणि की इस आरती का करें पाठ, यहां देखें भावार्थ

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2025 Wishes:सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2025 Wishes: आपके जीवन में आये सदा बहार

आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल,
बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2024 Wishes: वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में . . .

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी 2025 की शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami, Saraswati Puja 2022 Wishes: मंदिर की घंटी, आरती की थाली . . .

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
शुभ हो बसंत पंचमी का त्यौहार

Next Article

Exit mobile version