Happy Durga Ashtami 2024: नवरात्रि के आठवें दिन आज मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी की आराधना की जाएगी. इस दिन की पूजा का अत्यधिक महत्व है. नवरात्रि का यह आठवां दिन मां दुर्गा के मूल स्वरूप को प्रकट करता है. महादेव के साथ उनकी अर्धांगिनी के रूप में महागौरी सदैव उपस्थित रहती हैं. दुर्गा अष्टमी के मौके पर आप अपनों को ये शुभकामना संदेश भेजें
Happy Durga Ashtami 2024: ॐ सर्वमंगल मांगल्ये
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: नए दीप जले
नए दीप जले
नए फूल खिले
मिले मां का आशीर्वाद
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहें
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: मिलता है सच्चा सुख केवल
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में,
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: मैया बुलाले नवराते में
मैया बुलाले नवराते में
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की सूरत बस गई आंखों में
नाचेंगे हम सब जगराते में
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: सारा जहां है जिसकी शरण में
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में।
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2024: श्वेत वस्त्र धारण करने
श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार
और संतान की सुरक्षा करें
दुर्गा अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं