13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Guru Parv 2024 Wishes: नानक नाम जहाज है … गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां

Happy Guru Parv 2024 Wishes: गुरु नानक देव जी को सिख धर्म का प्रथम गुरु माना जाता है. गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरु नानक जयंती का आयोजन किया जाता है. इस पवित्र दिन पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान करते हैं.

Happy Guru Parv 2024 Wishes, Message And Quotes:  इस वर्ष आज यानी शुक्रवार 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. गुरु नानक जी को सिखों के पहले गुरु के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिन्होंने सिख धर्म की स्थापना की. इस प्रकार, सिख समुदाय के लिए गुरु नानक जयंती का विशेष महत्व है. इस दिन गुरुद्वारे में कीर्तन और पाठ का आयोजन किया जाता है. साथ ही, गुरुद्वारे को फूलों और रोशनी से सजाया जाता है. सिख धर्म में इस उत्सव का विशेष स्थान है. इस पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों को गुरु पूरब के मंगल संदेश अवश्य भेजें.

Happy Guru Parv 2024 Wishes: वाणी ऐसी रहे जो सबको

वाणी ऐसी रहे जो सबको सुख पहुंचाए,
कमाई ऐसी रहे जो हम दूसरो की मदद कर पाए,
सतगुरु का सदा आशीर्वाद हो,
सबका जीवन आबाद हो,
गुरु पर्व 2024 की शुभकामनाएं

Guru Nanak Jayanti 2024:  गुरु नानक देव जी जयंती कल, जानें इस दिन से जुड़ी खास बातें

Happy Guru Parv 2024 Wishes: नानक नाम जहाज है

नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार.
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार.
गुरु पर्व 2024 की बधाई

Happy Guru Parv 2024 Wishes: वाहेगुरु का आशीष सदा

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली  
गुरु पर्व 2024 की  लख-लख बधाइयां

Happy Guru Parv 2024 Wishes: सिर पर नानक देव जी का हाथ रहे

सिर पर नानक देव जी का हाथ रहे,
जीवन में आपके खुशियों की बरसात रहे,
सदा तरक्की करें आप और आपका पूरा परिवार,
यही कामना है इस बार
गुरु पर्व 2024 की शुभकामनाएं

Happy Guru Parv 2024 Wishes: सतगुरु सबके काज सवारें

सतगुरु सबके काज सवारें,
हम सभी के आप रखवारे
सतनाम वाहे गुरु,
वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतेह
गुरु पर्व 2024 की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें