Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर अपने पार्टनर से कहें दिल की बात, यहां से भेजें बधाई संदेश

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ का व्रत प्रतिवर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यहां करवा चौथ के लिए कुछ शुभकामना संदेश प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिन्हें पत्नी अपने पति को भेज सकती हैं.

By Shaurya Punj | October 19, 2024 3:39 PM
an image

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: महिलाओं का वर्षभर का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार करवा चौथ कल 20 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. इस विशेष अवसर पर आप अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों और सहेलियों को यहाँ से करवा चौथ की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Karwa Chauth 2024: सुख दुःख में तुम्हारे साथ

सुख दुःख में तुम्हारे साथ हर पल निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2024

Karwa Chauth 2024: पति भी रख सकते हैं करवा चौथ का व्रत, जानें नियम

Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ में इस दिशा में बैठकर लगवाएं मेहंदी, होगा सकारात्मकता का संचार

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes: चांद की करके पूजा … यहां से भेजें करवा चौथ के मैसेज और कोट्स

Karwa Chauth Vrat 2024: प्रेग्नेंसी में रखना चाहती हैं करवा चौथ का व्रत, तो रखें इन बातों का ध्यान

 

Happy Karwa Chauth 2024: सनम का चांद सा चेहरा जब तक न हो सामने …

सनम का चांद सा चेहरा जब तक न हो सामने..
कहां करवा चौथ तब तक, कहां कोई दिवाली है
करवा चौथ 2024 की शुभकामनाएं

Happy Karwa Chauth 2024: खुशी से दिल को आबाद करना

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ 2024 की बधाई

Happy Karwa Chauth 2024: प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे

प्रिया प्रेम व्रत है राखो उत्सव पावन आयो रे,
चरण पिया संसार म्हारो पिया म्हारो प्यारो रे,
शौर्य, यश, दीर्घायु, है यही प्रार्थना,
करवा चौथ आयो रे,
करवा चौथ की शुभकामनाएं 2024

Happy Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का ये त्योहार

करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार
Happy Karwa Chauth 2024

Exit mobile version