Happy Lohri 2025 Wishes: आज मनाई जा रही है लोहड़ी, अपनों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Lohri 2025 Live Updates: आज, 13 जनवरी को, लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। लोहड़ी को फसल के उत्सव के रूप में देखा जाता है, जो सामान्यतः पौष या माघ महीने में आता है। इस दिन लोग एक विशेष शाम का आनंद लेते हैं और ढोल व नगाड़े की धुन पर नृत्य और गीत गाते हैं. इस दिन के प्रति लोगों की विभिन्न मान्यताएं हैं। यहां से अपनों को भेजें लोहड़ी की शुभकामनाएं.

By Shaurya Punj | January 13, 2025 11:14 AM

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: लोहड़ी का पर्व लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह आनंद और उत्सव का एक विशेष प्रतीक है, जो एकता, समृद्धि और भाईचारे का संदेश देता है। आप संदेश के माध्यम से लोहड़ी की शुभकामनाएं और बधाइयाँ भेज सकते हैं. यहां से अपनों को भेजें लोहड़ी की शुभकामनाएं

लाइव अपडेट

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: लोहड़ी का मौका होता है


लोहड़ी का मौका होता है बड़ा की खास,

पूरी हो जाए आपकी हर उम्मीद, हर आस,

न आए आपके जीवन में कोई भी कमी,

इस लोहड़ी आपको मिल जाएं खुशियां सभी,

हैप्पी लोहड़ी !

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: आओ प्यार की धुन पर नाचे गाएं

आओ प्यार की धुन पर नाचे गाएं,

मिल-जुलकर हम सब लोहड़ी मनाएं।

खुशियों के रंग में रंग जाएं आप और हम,

लोहड़ी की अग्नि दूर कर दे हमारे सारे गम।

आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: किसी ने कहा सपने लाया हूं

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE:
लोहरी का प्रकाश

लोहरी का प्रकाश,

आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें,

जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,

वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो।

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: सूर्य को उसका तेज मुबारक

सूर्य को उसका तेज मुबारक,

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक,

हमारी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक,

हैप्पी-लोहड़ी 2025

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: गुड़ सी मीठी खुशियां

गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: लोहड़ी की आग


लोहड़ी की आग आपके जीवन को करे रोशन,

रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,

सफलता मिले ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग

लोहड़ी की शुभकामनाएं

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: फसल का यह खूबसूरत त्योहार

फसल का यह खूबसूरत त्योहार,

आपके जीवन को खुशियों से भर दे,

जीवन में सफलताओं की बहार आए,

लोहड़ी की लख लख बधाइयां

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: सर्दी की थरथराहट में

सर्दी की थरथराहट में,

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: फसल का यह खूबसूरत त्योहार

फसल का यह खूबसूरत त्योहार,

आपके जीवन को खुशियों से भर दे,

जीवन में सफलताओं की बहार आए,

लोहड़ी की लख लख बधाइयां

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: फसल का यह खूबसूरत त्योहार

फसल का यह खूबसूरत त्योहार,

आपके जीवन को खुशियों से भर दे,

जीवन में सफलताओं की बहार आए,

लोहड़ी की लख लख बधाइयां

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: लोहड़ी का प्रकाश

लोहड़ी का प्रकाश,

आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,

वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो

हैप्पी लोहड़ी 2025

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: पंजाब दा भंगड़ा

पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!

हैप्‍पी-लोहड़ी 2025

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: इस पावन त्योहार पर

इस पावन त्योहार पर,

मुझे आशा है कि आप अपने परिवार,

दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ेंगे,

हैप्पी लोहड़ी 2025

Happy Lohri 2025 Wishes LIVE: दिल की खुशी


दिल की खुशी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

लोहड़ी की शुभकामनाएं.

Next Article

Exit mobile version