आप पर माता लक्ष्मी की कृपा हो, माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश
Happy Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के अवसर पर आप अपने प्रियजनों, मित्रों और रिश्तेदारों को बधाई एवं शुभकामनाएँ भेज सकते हैं. इन शुभकामनाओं से उनका दिन भी विशेष बन जाएगा और उन्हें माघ पूर्णिमा का पुण्य लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: कल यानी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. माघ पूर्णिमा का यह दिन विशेष रूप से पवित्र माना जाता है. इस दिन गंगा में स्नान करना, दान देना, माता लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के संगम में स्नान करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इस विशेष दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. यदि आप भी अपने मित्रों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो यहां माघ पूर्णिमा के लिए शुभकामना संदेश पढ़ें.
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: माघ पूर्णिमा पर करें पवित्र स्नान
माघ पूर्णिमा पर करें पवित्र स्नान,
माता लक्ष्मी का मिले वरदान,
खुशियों से भर जाए घर आंगन,
पूरे साल मिले धन और धान्य.
माघ पूर्णिमा 2025 की शुभकामनाएं
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: माघ पूर्णिमा की रात लेकर आती है
माघ पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
आप सभी को माघ पूर्णिमा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
माघ पूर्णिमा कल, ना करें इन चीजों का दान
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: माघ पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
माघ पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चंद्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे.
माघ पूर्णिमा 2025 की हार्दिक बधाई.
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: माघ पूर्णिमा है बड़ी पुण्यदायिनी
माघ पूर्णिमा है बड़ी पुण्यदायिनी,
पूजा पाठ, जप, तप करो इस दिन,
नि:संतान को मिलती है संतान,
पाएं सुख, समृद्धि, धन, धान्य,
Happy Magh Purnima 2025 Wishes: हो आप पर धन की वर्षा अपार
हो आप पर धन की वर्षा अपार
मिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां बेशुमार.
माघ पूर्णिमा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं