Loading election data...

Happy Onam 2024: राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत … ओणम पर यहां से भेजें बधाइयां

Happy Onam 2024: इस बार ओणम पर्व 6 सितंबर से शुरू हुआ और 15 सितंबर 2024 यानी आज इसका समापन है. इस खास पर्व को और भी खास बनाने के लिए कुछ कोट्स के जरिए अपनों को विश कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | September 15, 2024 8:36 AM

Happy Onam 2024: ओणम हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्यौहार मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय लोगों द्वारा मनाया जाता है. ओणम फसल कटाई का त्यौहार है जिसे बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. ओणम त्यौहार मलयाली और केरलवासी मनाते हैं. ओणम भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है.

ओणम का त्यौहार 5 सितंबर को शुरू हो चुका है और आज 15 सितंबर, 2024 को समाप्त होगा. यह त्यौहार मुख्य रूप से केरल में फसल के मौसम और मानसून के अंत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. किंवदंतियों के अनुसार, ओणम भगवान महाबली की वापसी का भी स्मरण करता है. यह त्यौहार 10 दिनों तक चलता है, प्रत्येक दिन का अपना महत्व और समारोह होता है. यहां से भेजें ओणम की शुभकामनाएं

Onam 2024: कल है ओणम, यहां जानें ये त्योहार क्यों है खास

Happy Onam 2024: ओणम का ये त्यौहार …

ओणम का ये त्यौहार, जीवन में लाएगा खुशियां हजार
महाबली विराजे आपके द्वार, शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
ओणम 2024 की बधाई

Happy Onam 2024: ओणम सबके जीवन में

ओणम सबके जीवन में नया उजाला लाएं
उन्नति के मार्ग खुल जाएं
खुशियां आपके जीवन में सदा के लिए बस जाएं !
ओणम 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Onam 2024: ओणम का त्यौहार …


ओणम का त्यौहार हमें बताता है,जीवन को खुश होकर बिताना है,
आपके जीवन में ढेर सारी खुशहाली आएं,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Happy Onam 2024: सच की जीत हो  …

सच की जीत हो और हो बुराई की हार
ओणम के त्योहार में हो प्यार की बौछार
ओणम के पावन अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार
ओणम 2024 की शुभकामनाएं

Happy Onam 2024: जीवन में आप मुश्किलों को कर पाएं पर

जिंदगी में आएं खुशियों की सौगात
भगवान विष्णु आप पर अपनी कृपा बनाएं
ओणम 2024  की शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version