Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा … विश्वकर्मा पूजा की यहां से भेजें बधाई

Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: विश्वकर्मा पूजा हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में माना जाता है. विश्वकर्मा दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

By Shaurya Punj | September 16, 2024 3:47 PM

Happy Vishwakarma Puja 2024 Wishes: सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा जी की काफी महत्व है. कल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. सृष्टि के रचयिता और देवताओं के वास्तुकार के रूप में विश्वकर्मा भगवान को जाना जाता है. आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को विश्वकर्मा पूजा की जाती है. इस शुभ दिन पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश.

Happy Vishwakarma Puja 2024: ओम आधार शक्तपे नम:

ओम आधार शक्तपे नम:
ओम कूमयि नम:
ओम अनन्तम नम:
पृथिव्यै नम:
विश्वकर्मा पूजा 2024 की बधाई

Vishwakarma Puja 2024: कल विश्वकर्मा पूजा के दिन इन चीजों से करें परहेज

Vishwakarma Puja 2024 Date: 16 या 17 सितंबर, किस दिन है विश्वकर्मा पूजा, जानें पूजन का मुहूर्त

Jivitputrika Vrat 2024: कब है जितिया का निर्जला व्रत, जानें महत्व, पूजन का शुभ मुहूर्त

Happy Vishwakarma Puja 2024: संसार में छाई

संसार में छाई
आपकी सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना
विश्वकर्मा पूजा 2024 की शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2024: करते पूजा हम भगवान

करते पूजा हम भगवान विश्वकर्मा की
सदा हम पर कृपा रहे मेरे उनकी की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद।
विश्वकर्मा पूजा 2024 की सारी शुभकामनाएं

Happy Vishwakarma Puja 2024: जय जय श्री भगवान विश्वकर्मा

जय जय श्री भगवान विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
विश्वकर्मा पूजा 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं

Vishwakarma Puja 2024 Date: 16 या 17 सितंबर, किस दिन है विश्वकर्मा पूजा, जानें पूजन का मुहूर्त

Happy Vishwakarma Puja 2024: ॐ विश्वकर्मणे नमः

ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।

Next Article

Exit mobile version