Sawan Shivrati, Nag Panchami, Hariyali Teej, Putrada Ekadashi, Pradosh Vrat 2020 Date: सावन का महीना भगवान शिव को काफी प्रिय है, इसलिए सावन के पूरे महीने शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि सावन महीने में जो भक्त सच्चे मन से महादेव की अराधना करता है उसका सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सावन में कई प्रमुख त्योहार भी पड़ते हैं. जिनमें शिव की पूजा विशेष रूप से फलदायी बताई गई है. सावन में आने वाले प्रमुख त्योहार कामिका एकादशी, शिवरात्रि, प्रदोष व्रत, हरियाली तीज, नाग पंचमी, राखी और श्रावण पुत्रदा एकादशी है. जानिए इन त्योहारों की तारीख और महत्व…
16 जुलाई आज कामिका एकदाशी है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. स्कंद पुराण के अनुसार इस दिन व्रत, पूजा और दान के शुभ प्रभाव से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. यह एकादशी हर साल श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनायी जाती है.
18 जुलाई को शनिवार पड़ रहा है. इस दिन पुत्र की कामना के लिए किया जाने वाला शनि प्रदोष व्रत है. वैसे तो हर महीने प्रदोष व्रत आता है. लेकिन सावन महीने में इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है. दूसरा सावन प्रदोष व्रत 01 अगस्त को है.
सावन में आने वाली शिवरात्रि बेहद ही खास मानी जाती है. जो इस बार 19 जुलाई को है. इस दिन शिव के भक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हैं. एक वर्ष में कुल 12 मासिक शिवरात्रि आती हैं. इस महीने आने वाली शिवरात्रि को श्रावण शिवरात्रि भी कहते हैं.
सावन मास में आने वाली अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. जो इस बार 20 जुलाई को पड़ रही है. इस दिन उत्तर भारत के विभिन्न मंदिरों विशेष रूप से मथुरा, वृन्दावन में विशेष दर्शन का आयोजन किया जाता है. इस दिन तीसरा सावन सोमवार व्रत भी रखा जाएगा.
हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. जो इस बार 23 जुलाई के दिन पड़ रहा है. हरियाली तीज राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मुख्य रूप से मनाई जाती है. इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है.
नाग पंचमी 25 जुलाई को मनाया जायेगा. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और सर्पों को दूध अर्पित किया जाता है. नाग पंचमी सावन मास में आने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है.
27 जुलाई को श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार व्रत है. इस दिन शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.
श्रावण पुत्रदा एकादशी
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है, जो इस बार 30 जुलाई को है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान प्राप्ति और संतान संबंधी समस्याओं का निवारण हो जाता है.
रक्षा बंधन, श्रावण पूर्णिमा, संस्कृत दिवस 03 अगस्त को पड़ रहा है. ये त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार राखी है. जो हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इसी के साथ इस दिन गायत्री जयन्ती, हयग्रीव जयन्ती, संस्कृत दिवस, पंचम श्रावण सोमवार व्रत भी है.
News posted by : Radheshyam kushwaha