11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hariyali Teej 2021 Date: इस दिन है सुहागिन महिलाओं का खास पर्व हरियाली तीज व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम और इसका महत्व

Hariyali Teej 2021 Date: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पुत्र की प्राप्ति के लिए और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस बार हरियाली तीज व्रत 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को पड़ेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस व्रत का सबसे कठिन व्रत माना जाता है.

Hariyali Teej 2021 Date: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पुत्र की प्राप्ति के लिए और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस बार हरियाली तीज व्रत 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को पड़ेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस व्रत का सबसे कठिन व्रत माना जाता है. हरियाली तीज व्रत को निर्जला रखा जाता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. हरियाली तीज का व्रत श्रावण मास में पड़ता है. इस लिए इसे श्रावणी तीज के नाम से जाना जाता हैं.

हरियाली तीज व्रत 2021 की तिथि

  • श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि: 10 अगस्त 2021 दिन मंगलवार की शाम 6 बजकर 11 मिनट पर

  • तृतीया तिथि समाप्त: 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार की शाम 4 बजकर 56 मिनट तक

  • हरियाली तीज व्रत रखने की तारीख: 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार

हरियाली तीज व्रत 2021 का शुभ मुहूर्त

  • अमृत काल: सुबह 01 बजकर 52 मिनट से शाम 03 बजकर 26 मिनट तक

  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 29 मिनट से शाम 5 बजकर 17 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: दोपहर 2 बजे से 03 बजकर 07 मिनट तक

  • गोधूलि बेला: रात 11 बजकर सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक

  • रवि योग: 12 अगस्त की सुबह 09 बजकर 32 मिनट से 05 बजकर 30 मिनट तक

हरियाली तीज पूजा विधि

आज के दिन सभी सुहागिन महिलाएं स्नान करने के बाद मायके से आए हुए कपड़े पहनती हैं. स्नान करने के बाद सबसे पहले पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर माता पार्वती के साथ भगवान शिव और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, साड़ी, अक्षत्, धूप, दीप, गंधक आदि अर्पित करें. अब शिव जी को भांग, धतूरा, अक्षत्, बेल पत्र, श्वेत फूल, गंधक, धूप, वस्त्र आदि चढ़ाएं. इसके बाद अब गणेश जी की पूजा करते हुए हरियाली तीज की कथा सुनें. फिर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें.

हरियाली तीज व्रत का महत्व

हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने का वर प्राप्त करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से पति को लंबी आयु मिलती है. घर परिवार में सुख समृद्धि आती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें