14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hariyali Teej 2021 Vrat Katha: हरियाली तीज आज, पढ़े व्रत कथा और जानें क्या है पर्व की मान्यता

Hariyali Teej 2021 Vrat Katha in hindi: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का पर्व बेहद खास होता है. हरियाली तीज का पर्व आज 11 अगस्त दिन बुधवार को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. हरियाली तीज व्रत के दौरान कथा पढ़ने और सुनने का महत्व होता है.

Hariyali Teej 2021 Vrat Katha: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का पर्व बेहद खास होता है. हरियाली तीज का पर्व आज 11 अगस्त दिन बुधवार को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. हरियाली तीज व्रत के दौरान कथा पढ़ने और सुनने का महत्व होता है. आइए जानते है हरियाली व्रत से जुड़ी पौराणिक कथा…

पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन भगवान शिव जी माता पार्वती को अपने मिलन की कथा सुनाते हैं. भगवान शिव माता पार्वती से कहते हैं कि हे देवी तुमने मुझे अपने पति के रूप में पाने के लिए 107 बार जन्म लिया, परंतु फिर भी तुम मुझे अपने पति के रूप में ना पा सकीं.

इसके बाद 108वीं बार तुमने पर्वतराज हिमालय के घर में जन्म लिया और मुझे पाने के लिए कठिन तपस्या की. तुमने सब कुछ त्याग दिया था. तुम्हारी कठोर तपस्या देख कर तुम्हारे पिता हिमालय राज भी तुमसे अत्यंत क्रोधिच हो गए थे, लेकिन फिर भी तुम मेरी आराधना में लीन रही.

भाद्रपद शुक्ल तृतीया को तुमने रेत से शिवलिंग बनाकर उसकी आराधना की. कथा सुनाते हुए शिव जी कहते हैं कि हे पार्वती तुम्हारी कठोर तपस्या को देखकर मैं प्रसन्न हुआ, और तुम्हारी मनोकामना को पूर्ण करने का वचन दिया. फिर तुम्हारे पिता ने तुम्हारी हठ मान कर हमारा विवाह संपन्न करवाया.

पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा कि जिस भाद्रपद शुक्ल तृतीया को तुमने शिवलिंग बनाई थी, वह दिन बेहद शुभ है, इसलिए इस दिन यदि कोई भी स्त्री पति सुख की कामना कर व्रत रखेगी, तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी. तभी से हिन्दू धर्म में हरियाली तीज के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है.

Posted By: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें