29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hartalika Teej 2024: पहली बार करने जा रही हैं हरतालिका तीज, तो इन चीजों का जरूर रखें ध्यान

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जानें पहली बार हरतालिका तीज रखने वाली महिलाओं को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज व्रत हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से एक है। हिंदू धर्म के अनुसार यह व्रत निर्जला होता है. इस दिन भगवान शिव का पूजन तथा आरती की जाती है. यहां जानें अगर आप पहली बार हरतालिका हरतालिका तीज का व्रत रख रहीं हैं तो किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

Aja Ekadashi 2024: कल मनाई जाएगी अजा एकादशी, यहां देख लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Vishwakarma Puja 2024: सितंबर माह में मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, यहां जान लें पूजा विधि

कब रखा जाएगा हरतालिका तीज व्रत ?

इस बार वर्ष 2024 में हरितालिका तीज व्रत 6 सितंबर, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.

हरतालिका तीज व्रत में पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है ?

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 05 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 21 मिनट पर होगा. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक है.

पहली बार रखने जा रही है हरतालिका तीज व्रत, तो रखें इन चीजों का ख्याल

हरतालिका तीज पर काले रंग के वस्त्र और चूडियों से बचना चाहिए.


हरतालिका तीज में पति या परिवार के सदस्यों से किसी भी तरह की बहस और लड़ाई नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को अपनी मांग खाली नहीं रखनी चाहिए, ऐसा अशुभ माना जाता है.


हरतालिका तीज के दिन तामसिक भोजन करने से परहेजा करें.

हरतालिका तीज का अर्थ क्या है ?

मान्यता के अनुसार इस दिन को ‘हरतालिका’ इसलिए कहते हैं कि पार्वती की सहेली उनका हरण कर घनघोर जंगल में ले गई थी. ‘हरत’ अर्थात हरण करना और ‘आलिका’ अर्थात सहेली. ये भी कहा जाता है कि पार्वती जी ने शिव जी को पाने के लिए कठोर तपस्या कि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें